Youtube Studio Outline Ai Feature: अब यूट्यूब खुद बताएगा वीडियो कैसे बनाना है

Youtube Studio Outline Ai Feature: यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं। जो समय-समय पर अपडेट और नए फीचर्स लाता रहता है। ताजा अपडेट के मुताबिक यूट्यूब स्टूडियो में यूट्यूब क्रिएटर के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। जो उन्हें अपने यूट्यूब चैनल को ग्रोथ दिलाने में काफी मदद करेंगे और कंटेंट रिसर्च के साथ-साथ हाई सर्चेज वाले टॉपिक ढूंढने में भी मदद करेगा। यह नया फीचर एआई पावर्ड है। जो क्रिएटर के लिए काफी मददगार साबित होगा। 

Youtube Studio Ai Features

यूट्यूब स्टूडियो का यह एआई फीचर किसी भी वीडियो का ओवरव्यू तैयार करता है। जो क्रिएटर के लिए काफी मददगार है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर काफी कम समय में किसी भी वीडियो को समराइज करके उसे अच्छे से समझ सकते हैं। और अपने कंटेंट के लिए नया टॉपिक फाइंड कर सकते हैं। अथवा नए विडियो के लिए रेफरेंस ले सकते हैं। जो क्रिएटर के लिए टाइम सेविंग फीचर भी है। 

Youtube Studio Outline Ai Feature

Youtube Studio Outline Ai Feature यूट्यूब ने हाल ही में यूट्यूबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अभी ये फीचर केवल इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। यूट्यूब ने इसे सभी देशों में रिलीज कर दिया है। ये फीचर यूट्यूब स्टूडिओ में एनालिटिक्स ऑप्शन पर जाने के बाद inspiration टैब पर क्लिक करने के बाद दिखता है।

इसका मुख्य काम AI की मदद से टॉपिक आइडिया जेनरेट करके उसका आउटलाइन तैयार करना है। आप इस आउटलाइन को कॉपी करके उसपर वीडियो बना सकते हो। हालाँकि यूट्यूब का कहना की एआई पर पूर्णतया विश्वाश नहीं किया जा सकता है। लेकिन क्रिएटर्स को इस एआई फीचर से नए वीडियो के लिए टॉपिक आइडिया जरूर मिल जाएगा जो काफी हद वीडियो को जल्दी बनाने में मदद करने वाला है।

Get Topic Inspiration

यह फीचर यूट्यूब स्टूडियो में हाल ही में लॉन्च किया गया है। जो क्रिएटर को नए टॉपिक को फाइंड आउट करने में काफी हद तक मदद करता है। इसका इस्तेमाल करके क्रिएटर वास्तविक रूप से यह पता कर सकते हैं, कि उनका अगला वीडियो किस विषय पर होना चाहिए और उनकी ऑडियंस किस प्रकार के वीडियो को देखने में रुचि ले रही है। इस फीचर से आप अपनी कैटेगरी के हिसाब से टॉपिक रिसर्च कर सकते हैं। inspiration फीचर की मदद से अगर आपने सही से रिसर्च कर ली तो आपको मिलियन्स में दर्शक मिल सकते हैं । जिसके चलते चैनल को जल्दी से ग्रो करने में भी मदद मिलने वाली है।

यूट्यूब स्टूडियो में पहले भी रिसर्च टैब मौजूद था। मगर यह इतना उपयोगी नहीं था। जिसे अपग्रेड करते हुए यूट्यूब ने अब Get Topic Inspiration नाम से नया फीचर लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।  

  • यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन ओपन करने पर होम पेज पर ही Get Topic Inspiration का स्लाइड बार डिस्प्ले होता है। उस पर क्लिक करें। 
  • अब यहां यूजर को मल्टीपल कैटिगरीज डिस्प्ले होगी। जिसमें यूजर अपनी रुचि के अनुसार कम से कम 1 और अधिकतम 5 कैटेगरी सलेक्ट कर सकता है। 
  • अपनी रुचि के मुताबिक कैटेगरी सलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े। 
  • अब ऑडियंस को समझने के लिए चुनी हुई कैटिगरीज की मल्टीपल सब कैटिगरीज दिखाई जायेगी। यहां भी क्रिएटर को अधिकतम 10 कैटेगरी चुनने का अधिकार है।
  • इसके बाद एक्सप्लोर टॉपिक पर क्लिक करके रिसर्च टैब पर पहुंचे।
  • यहां अपनी रूचि के मुताबिक़ चुनी हुई कैटिगरीज के कई वीडियो डिस्प्ले होंगे। जिन्हें क्रिएटर अपने आगामी वीडियो के रेफरेंस के लिए चुन सकते हैं। इसमें टॉप सर्चेज़, रिसेंटली अपलोडेड और मोस्ट व्यूवड जैसे कई वीडियो कॉलम देखने को मिलते हैं।
  • आपको जो भी टॉपिक अच्छा लगता है। उसके आगे दिए गए हार्ट (लाइक) पर क्लिक करें। यह आपके कार्ड में सेव हो जाएगा। जिसे आप बाद में ओवरव्यू कर सकते हैं।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment