11 AI Features in iOS 18 जो आपके iPhone के उपयोग में करेंगे बड़ी हेल्प

Apple ने iPhone के लेटेस्ट iOS 18 में कई Ai Features शामिल करने की घोषणा की है. जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने वाला है। इस नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट होने से iOS की सुरक्षा और यूजर इंटरफेस के साथ फंक्शन्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस न्यूज़ आर्टिकल में हम iOS 18 में शामिल होने वाले 11 AI Features की विस्तृत जानकारी देंगे। जो iphone यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

11 AI Features in iOS 18

Apple हमेशा से ही अपने यूजर्स की निजता और सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहती है. साथ ही यूजर्स को अपने हर नए प्रोडक्ट में कुछ न कुछ नया और यूजफुल फीचर देने की कोशिश करती है. जिसमे वो काफी हद तक सफल भी रहती है. कम्पनी आये दिन अपने प्रोडक्ट्स में अपडेट्स के माध्यम से सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम कर रही है.

इसी बिच कम्पनी ने एक बड़ी घोषणा कर दी. जो सभी एप्पल यूजर के लिए बड़ी फायदेमंद साबित होगी। कम्पनी की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है की iOS 18 में लगभग 11 Ai features जोड़े जायेंगे। जो यूजर्स को फ्रेडंली इंटरफ़ेस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए जिम्मेदार होंगे। जिनकी लिस्ट नीचे दी है।

AI से फेस आनलॉक

कम्पनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कभी समझौता नहीं करती है. जिसके अनुसार कम्पनी ने हमेशा अपने प्रोडक्ट्स को लॉक या अनलॉक करने के लिए उचित कदम उठाये है. अब iOS 18 में एप्पल डिवाइस को अनलॉक करने के लिए Ai Powered Feature दिया जायेगा। जो काफी तेज और सटीक तौर पर काम करेगा। ये फीचर्स यूजर को तेजी से और बिना किसी रोक टोक के iPhone का इस्तेमाल करने में मदद करेगा।

Enhanced AI Security

Enhanced AI Security Feature iOS 18 में देखने को मिलेगा। ये एक Ai लैस सिक्योरिटी फीचर होगा। जो यूजर के डाटा को और ज्यादा सुरक्षित बनाये रखने में मददगार होगा। इसकी मदद से किसी भी यूजर की निजी जानकारी लीक होने से बचेगी। और यूजर के लिए ऑनलाइन दुनिया में एक सुरक्षित माहौल बनेगा।

AI Based Smart Camera

AI Based Smart Camera भी iphone के iOS 18 के बाद सभी यूजर को मिलेगा। जो iphone यूजर्स को शानदार क्वालिटी में फोटो अथवा वीडियो शूट करने में मदद करेगा। इससे फोटो की ज़ूमिंग क्वालिटी से लेकर फोटो शेयर के बाद भी क्वालिटी बरकरार रहेगी।

AI Advancements in Voice Recognition

AI Advancements in Voice Recognition आवाज पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है. जो पिछले कुछ सालों में काफी सटीक होता गया है. जिसका श्रेय Ai को जाता है. Ai एल्गोरिदम में काफी कुछ बदलाव हुआ है. एआई अडवांसमेंट्स वॉइस रिकग्निशन के बाद डिवाइस के साथ बेहतर स्मूथ इंटरफ़ेस मिलेगा। जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने में मददगार होगा।

AI Based Smart Battery Management

AI बेस्ड स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट iOS 18 में शामिल होने वाले फीचर्स में काफी इम्पोर्टमेन्ट फीचर है. जो AI की मदद से iphone की बैटरी हेल्थ को लगातार मॉनिटर करेगा। और बैटरी लाइफ को बढ़ाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे iphone यूजर्स को बैटरी ख़राब होने की टेंशन नहीं होगी।

AI Based Real-Time Translation

iOS 18 के Ai फीचर्स में Ai बेस्ड रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स काफी रोचक होने वाला है. जिसके माध्यम से विदेशी भाषाओं में भी आराम से बात की जा सकेगी। ये यूजर्स की भाषा को रियल टाइम में दूसरी अन्य भाषा में ट्रांसलेट करेगा। इससे आप किसी व्यक्ति के साथ उस भाषा में भी बात करने में सक्षम होंगे, जो भाषा आपको नहीं भी आती।

Expanded AI Based Visual Search

एक्सपैंडेड AI बेस्ड विज़ुअल सर्च फीचर्स के इस्तेमाल से यूजर्स various Resources ( विभिन्न संसाधनों ) में भी सर्च करने में मदद मिलेगी। जिनमें फोटो और इंटरनेट मुख्य रूप से होंगे।

AI based voice Memo Changes

iOS 18 में वॉइस मेमो एप्लीकेशन में AI से लैस बड़ा बदलाव नजर आएगा। जो iphone यूजर्स को अधिक सुविधा देने के साथ-साथ अन्य कई कार्यो को बहुत आसान बना देगा। जिससे समय और बैटरी की भी बचत होगी।

AI Based Data Priority

AI Based Data Priority फीचर्स से यूजर्स के डाटा को बेहतरीन ढंग से व्यवस्थित करने में मददगार होगी। जिससे यूजर्स को अपनी प्राथमिकताओं के अनुकूल डाटा प्रबंधित करने में आसानी होगी। और यूजर क्विक डाटा एक्सेस के लिए अपने मुताबिक डिफ़ॉल्ट सेटिंग अप्लाई कर सकेंगे।

Expanded AI Based Siri Integration

एप्पल के प्रोडक्ट्स में सीरी का काफी महत्वपूर्ण रोल है. जो यूजर्स के वॉयस कंमांडस के आधार पर कोई भी टास्क पूरा करती है. जिससे यूजर्स को काफी सुविधा मिलती है. लेकिन अब कपंनी ने इसमें भी AI Features की घोषणा कर दी है. iOS 18 में एक्सपैंडेड AI बेस्ड सिरी इंटीग्रेशन किया जायेगा। जो यूजर्स के साथ प्रभावी ढंग से अधिक संवादात्मक अनुभव देगी। और उनके कंमांडस को अधिक सटीकता के साथ पूरा करेगी।

AI Based Virtual Assistant

वैसे तो सीरी कंमांडस के आधार पर ही सभी संभव काम कर देती है. मगर फिर से कम्पनी ने iOS 18 में अलग से AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट देने की घोषणा कर दी है. जो डिवाइस का महत्वपूर्ण फीचर्स होने वाले है. इसके माध्यम से यूजर अपने दैनिक जीवन के कार्यो में मदद लेंगे। जो यूजर को समय-समय पर सुझाव भी देगा। जिससे वो अपने रूटीन को अच्छे से पूरा कर सकेंगे।

इन तमाम AI फीचर्स के साथ iOS 18 अपडेट होने वाला है. जो iphone को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कामगार साबित होंगे। टेक्नोलॉजी के दौर में AI ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है. जो यूजर्स के लिए सभी क्षेत्रों को काम का साबित हो रहा है. इसके माध्यम से यूजर एक्सपीरियंस बढ़ रहा है. और यूजर्स का डाटा और और निजी जानकारी अधिक सुरक्षित हो रही है.

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने iOS 18 में आने वाले 11 Ai Features की विस्तृत जानकारी दी है. जिसे तैयार करने में गूगल और AI का इस्तेमाल किया गया है। इसका उद्देश्य सिर्फ देश दुनिया में खबरें पहुँचाना है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रचार अथवा प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment