Ducati Hypermotard: इस बाइक में मिलेगा कार जितना पावरफुल इंजन

Ducati Hypermotard: सामान्य रूप से सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल हैचबैक कारों में किया जाता है जो लगभग 77.5 हॉर्स पावर का आउटपुट देता है। लेकिन हालही में एक ऐसी दमदार बाइक लॉन्च की गई है। जिसमें सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो आमतौर पर किसी हैचबैक कार में लगाया जाता है। कंपनी की यह बाइक हैचबैक कारों की परफॉर्मेंस को भी टक्कर दे रही है।

Ducati Hypermotard 698 Mono Bike

Ducati Hypermotard: दुनिया भर में फेमस इटालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जो किसी हैच बैक कार जितनी क्षमता के इंजन से लैस है। बाइक दिखने में काफी ज्यादा स्पोर्टी और हल्की नजर आती है। जो ट्रैक के अलावा सिटी ट्रैफिक में भी आसानी से हैंडल की जा सकती है। 

Price In India

डुकाटी की है बाइक 8 जुलाई 2024 को ही लॉन्च की गई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 16 लाख 50 हजार रूपए रखी गई है। यह तेज रफ्तार स्पोर्टी लुक बाइक राइडर्स के लिए एक साथ शानदार ऑप्शन बनती नजर आ रही है।

Ducati Hypermotard 698 Mono Features 

बाइकDucati Hypermotard 698 Mono
टाइप पैट्रोल 
इंजन659सीसी
माइलेज 20 kmpl 
टॉप स्पीड 130 kmph 
प्राइस 16.5 लाख 
सीट हाइट 15mm 
वेबसाइट विजिट

इस दमदार बाइक में Ducati कंपनी ने 659cc क्षमता का सुपरक्वाड्रो मोनो शॉर्ट-स्ट्रोल सिंगल सिलिंडर देखने को मिलता है। जिसके लिमिटर 10,250 rpm पर फिक्स किया गया है। अब तक कोई भी सिंगल सिलेंडर इंजन इस स्पीड तक नहीं पहुंच पाया हैं। 

यह स्पोर्टी बाइक लगभग 77.5 हॉर्सपावर से भी ज्यादा का आउटपुट देती है। जो भारत में बिक्री की जाने वाली हैचबैक कारो के लगभग समान ही है।

बाइक में 3.8 इंच का LCD डिस्प्ले, 5-स्पोक अलॉय व्हील, फ्लैट सीट,’Y’ डिज़ाइन LED हेडलाइट, शॉर्प टेल, उंचे फ्रंट मडगार्ड, ABS सिस्टम, डुकाटी पॉवर लॉन्च और इंजन ब्रैक कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जो बाइक को काफ़ी ज्यादा मजेदार और सुविधाजनक बनाते हैं।

Ducati Hypermotard 698 Mono Bike Look 

शानदार लुक और प्रीमियम डिजाइन वाली यह बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट की जा चुकी है। जिसकी डिलीवरी अगस्त महीने से शुरू की जाएगी। बाइक में कंपनी का मूल डिजाइन लैंग्वेज ही देखने को मिलता है। इस बाइक का इस्तेमाल रेसिंग एथलेटिक्स आदि में किया जाता है, जो देखने में काफी ज्यादा एग्रेसिव लगती है।

Ducati Hypermotard 698 Mono Top Speed 

इस तेज रफ्तार स्पोर्टी बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि चौथे गियर में बाइक प्रति घंटा 40 किलोमीटर का सफर कराती है और पांचवें गियर में यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड देती है। जो बाइक की हेल्थ और राइडर की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर मानी जा रही हैं।

Mileage 

माइलेज के मामले में कस्टमर को थोड़ी शिकायत हो सकती है। यह बाइक लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही बाइक का मेंटेनेंस भी काफी ज्यादा कॉस्टली रहने वाला है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

मेंटिनेंस पड़ेगा महँगा 

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक का मेंटेनेंस थोड़ा किफायती पड़ सकता है। इसे लगभग 15,000 किलोमीटर चलाने के बाद इंजन ऑयल बदलना जरूरी है। इसके अलावा 30,000 किलोमीटर का सफर करने के बाद इसके वाल्व क्लीरियेंस की जांच करनी होगी।

इन बाईक्स को मिलेगी कड़ी टक्कर 

डुकाटी की इस बाइक के मार्केट में आने से अन्य 959 सीसी सेगमेंट बाइक्स में खलबली मच गई है। यह बाइक Aprilia RS 660. 659 cc, Kawasaki Z650, Triumph Speed Triple 1200 RS और Kawasaki Ninja ZX-4R से सीधा मुकाबला कर रही है। 

बाजार मे बाइक की हाइप 

ऑटोमोबाइल मार्केट में यह पहली बार हुआ है कि किसी टू व्हीलर में हैचबैक कारों का दमदार इंजन टेस्ट किया गया है। यह बाइक दमदार इंजन के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं। हर कोई इसके इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में बात कर रहा है। ओवरऑल मार्केट बाइक के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। और बाइक को लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। 

अब बाइक की परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी बाइक की डिलेवरी के बाद ही शेयर कर पाएंगे। बाइक को अगस्त के अंत तक कस्टमर को डिलेवर करना शुरू कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष: इस लेख में हाल ही में लॉन्च हुई Ducati Hypermotard 698 Mono Bike का विवरण दिया गया है। जिसमें बाइक से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन एंड टॉप स्पीड और माइलेज आदि को कवर किया है। जिसका सोर्स गूगल और कंपनी की वेबसाइट है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment