Meta Apps Security Tips: फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे बड़े रील शेयरिंग एंड चैटिंग प्लेटफार्म है। जिनका इस्तेमाल करोड़ों लोग रोजाना करते हैं। इन दोनों प्लेटफार्म पर हर रोज करोड़ की संख्या में यूजर एक्टिव रहते हैं। जिसके चलते हैकर्स भी इन दोनों प्लेटफार्म के यूजर्स को टारगेट करते हैं और उनकी कॉन्फिडेंशियल और सेंसेटिव इनफॉरमेशन हैक कर उन्हे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इस लेख में हम फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी ऐसी टिप्स देंगे जो आपको इनका इस्तेमाल करते समय सुरक्षित रखेगी।
Meta Apps Security Tips in Hindi:
फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनिया भर की 70% पापुलेशन करती है। मगर आए दिन इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक होने की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। Meta द्वारा अपने यूजर्स की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए सभी ठोस और उचित कदम उठाए जा रहे हैं। मगर फिर भी यूजर्स की तरफ से हो रही गलतियों के चलते सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो रहे हैं। अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- किसी भी अनजान यूजर द्वारा भेजी गई लिंक्स पर क्लिक न करे।
- किसी को भी अपने OTP और पासवर्ड से जुडी कोई भी कॉन्फिडेंशियल जानकारी न दे।
- हमेशा पासवर्ड मजबूत और लम्बा रखे।
- सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स में अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करे।
Facebook Instagram पर 2FA चालू रखें
किसी भी कंपनी द्वारा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सर्विस अपने यूजर्स के अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें यूजर इसे चालू करके अपने अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बना सकता है। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने के बाद आपका पासवर्ड हैक भी कर लिया जाता है तो, अकाउंट को लोगिन करने के लिए एक और अतिरिक्त OTP की जरूरत होगी जो आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसके बाद ही हैकर आपके अकाउंट में लॉगिन कर सकता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले ऊपर दी गई 3 होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करके सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक करें।
- अब See More In Account Center पर क्लिक करके पासवर्ड एंड सिक्योरिटी वाले सेक्शन में पहुंचे।
- यहां आपको सीधे तौर पर 2 फैक्ट्रर ऑथेंटिकेशन चालू अथवा बंद करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
- ध्यान रहे 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू या बंद करने के लिए आपको अपना मौजूदा पासवर्ड मालूम होना चाहिए।
- 2FA ऑप्शन चालू करते समय आपसे एक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। जिस पर हर बार लॉगिंग करते समय एक अतिरिक्त ओटीपी भेजा जाएगा।
Facebook 2FA Setting
- फेसबुक आईडी में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने के लिए दीई ओर क्लीक करें।
- अब यहां सेटिंग वाले सेक्शन को विजिट करें और अकाउंट सेंटर पर पहुंचे करें।
- पासवर्ड और सुरक्षा पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करें।
- यहां आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिलेगा। जिसे चालू या बंद किया जा सकता है।
फिशिंग हमलों से सावधान
फिशिंग हमला काफी पुराना और कामगार तरीका है। जिसके जरिए किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को आसानी से चुराया जा सकता है। यह एक प्रकार का भ्रमित करने वाला तरीका है, जिसमें यूजर फेक वेब यूआरएल को इंस्टाग्राम और फेसबुक का रियल यूआरएल समझकर उसमें अपना पासवर्ड और लॉगिंग इनफॉरमेशन फील कर देता है। जो बिना किसी देरी के हैकर्स के सर्वर पर पहुंच जाती है। इस तरीके से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। और किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने से पहले उसके वेब एड्रेस को अच्छे से जांच लें।
कुकीज और सेशन ID को रखें सुरक्षित
किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को लॉगिन करते समय कंपनी के सर्वर पर कुकीज और सेशन आईडी अपने आप ही क्रिएट हो जाती है। जो कंपनी के सर्वर और ब्राउज़र के बीच भरोसे को मजबूत करती है। हैकर इस तकनीक में काफी माहिर होते जा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसी तकनीक का निजात हुआ है, जिसमें किसी भी यूज़र की सेशन आईडी को स्पाई करके बिना पासवर्ड के टारगेट यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट को लॉगिन किया जा सकता है।
इस साइबर अटैक से बचने के लिए आपको हमेशा कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। जो आपके अकाउंट को सुरक्षित बनाए रखने में कामगार साबित होगी।
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन करने के बाद अपना कंप्यूटर किसी भी अनजान व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए ना दिया जाए।
- अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक द्वारा आपके कंप्यूटर के सेशन आईडी और कुकीज़ को चुराया जा सकता है। जो अकाउंट लॉगिन करने के लिए सबसे जरूरी होती है।
- साइबर कैफे में अपना अकाउंट लॉगिन करते समय वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करें। ताकि कीलॉगर जैसे मालवेयर से अपना अकाउंट सुरक्षित रखा जा सके।
फेसबुक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें ?
तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी अगर आपका फेसबुक या इंस्टाग्राम हैक हो जाता है, तो आप उसे रिकवर करने के लिए यह कदम उठा सकते हैं। जो आपको आपका अकाउंट रिकवर में मदद करेंगे।
फेसबुक अकाउंट हैक होने पर फेसबुक की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी वैलिड आईडी प्रूफ की फोटो सबमिट करनी होगी। अगर यह प्रक्रिया वैलिड होगी तो आपको आपका अकाउंट नई ईमेल पर ट्रांसफर करके उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया जाता है, तो आप कुछ सिंपल स्टेप्स में अपना अकाउंट वापस रिकवर कर सकते हैं। यह तरीका केवल तभी कामगार होगा जब आपके उसे अकाउंट पर आपकी खुद की कोई फोटो की हुई होगी।
- सबसे पहले लोगों वाले पेज पर जाना होगा और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना यूजर नेम और कोई पुराना पासवर्ड फिल करना होगा।
- इसके बाद आपको एक अतिरिक्त ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको सेल्फी वीडियो अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी।
- अगर आपकी सेल्फी वीडियो और इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई कोई भी फोटो मैच होती है, तो आपके द्वारा दी गई नई ईमेल आईडी पर हैक्ड अकाउंट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।