Suzuki Upcoming Bikes in 2024-25: सुजुकी के अगले साल लॉन्च होने वाले बाइक मॉडल्स की जानकारी

Suzuki Upcoming Bikes in 2024-25: पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी बाइक्स सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। ताजा खबरों के मुताबिक कम्पनी बाईक्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए निकट भविष्य में कई दमदार बाइक्स को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। यह बाइक्स शानदार माइलेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ प्रीमियम आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई है। जो फिलहाल टेस्टिंग स्टेज से जिससे गुजर रही है। टेस्टिंग के दौरान गाड़ियों के स्पाई शॉर्ट सामने आएं हैं। जिन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा हैं। चलिए इन गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

Suzuki Upcoming Bikes

Suzuki की आगामी Bikes में Suzuki GSX-S10000, Suzuki GSX R1000R, Suzuki GSX S750 और Suzuki RM Z250 जैसी कई बेहतरीन स्पोर्टी डिज़ाइन गाड़ियों का नाम शामिल है. इन सभी बाईक्स को 2024 से 2025 के अंत तक लांच कर दिया जाएगा।

  • Suzuki GSX-S10000
  • Suzuki GSX R1000R
  • Suzuki GSX S750
  • Suzuki RM Z250 

Suzuki GSX-S10000 Bike

कंपनी की यह बाइक 999सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 150 PS की पावर और 106 Nm का  टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। बाइक का कर्ब वजन लगभग 214 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसमें लगभग 19 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलेगी।

फीचर्स की बात करें तो यह बाइक ABS डुएल चैनल, डिजीटल स्पीड मीटर, सफर की दूरी ट्रैक करने के लिए ट्रैकर, डिजीटल टैकोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, और LED टैल लाइट सहीत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। बाइक की अनुमति लॉन्च डेट जनवरी 2025 बताई जा रही है। जो लगभग 12 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी।

Suzuki GSX R1000R Bike Updates

सुजुकी जीएसएक्स आर1000आर एक स्पोर्टी डिजाइन तेज रफ्तार बाइक होगी। जिसमें 99.8 सीसी क्षमता का 4 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 13000rpm पर 202 ps पावर और 10800आरपीएम पर 117.6 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह बाइक मल्टीप्ल राइडिंग मोड्स में तैयार की जा रही है। जिसमें एबीएस डुएल चैनल, ट्रेक्शन कंट्रोल, एलइडी टैल लाइट, ओडोमीटर, डिजिटल ट्रैक्टर,  स्पीड मीटर और एडजेस्टेबल विंडशील्ड जैसी कई सुविधाए देखने को मिलेगी। खबरों के मुताबिक यह बाइक 19.82 लाख एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी। जो साल 2025 के शुरुआत में बाजार में दस्तक दे सकती है।

Suzuki GSX S750 Bike

Suzuki Upcoming Bikes की सूची में तीसरे नंबर पर Suzuki GSX S750 Bike ने जगह पाई हैं। जो लिक्विड कुल्ड 4 सिलेंडर DOHC के 749सीसी क्षमता वाले इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 114.2 Ps की अधिकतम पॉवर और 81 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा यह बाइक सभी आवश्य फीचर्स और सुविधाओं से लैस होगी। जिसमें मुख्य रुप से ड्यूल ABS चैनल, डिजिटल ट्रैक्टर डिजिटल टेकोमीटर, डीआरएल्स, स्पीड मीटर, और फ्यूल गेज दिया जायेगा।

सुजुकी की यह बाइक कम्पनी की आगामी गाड़ियों में सबसे किफायती दामों में लांच होने वाली है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.47 लाख रुपए से शुरू होगी। बाइक की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है मगर यह बाइक की 2025 में लांच होगी।

Suzuki RM Z250 Bike

यह बाइक 7.11 लाख एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी। जो 249 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। जिसमें डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। यह एक हल्के वजन और तेज रफ्तार वाली बाइक होगी। जिसमें 6.5 लीटर की एक छोटी फ्यूल टंकी देखने को मिलेगी। हालांकि ग्राहकों को फ्यूल टंकी साइज को लेकर थोड़ी शिकायत हो सकती है। मगर यह बाइक फीचर्स और प्रदर्शन के मामले में अन्य बाइक से कम नहीं है। इसके अलावा सुजुकी कंपनी द्वारा और भी कई बेहतरीन बाईक्स लॉन्च की जाएगी। जिसमें सुजुकी Sv650, सुजुकी आरएमजी450 और सुज़ुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का नाम शामिल है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment