Suzuki Gixxer SF 150: एयरोडायनामिक डिज़ाइन और खास सुरक्षा फीचर्स की वजह से बनी है सबकी पसंद

सुजुकी की प्रसिद्ध बाइक Suzuki Gixxer SF 150 एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक है। जो 155cc क्षमता के एयर कूल इंजन के साथ तैयार की गई है। तेज रफ्तार और शानदार डिजाइन के चलते यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बनती हैं। जो 13.6 PS @ 8000 rpm तक की अधिकतम पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो रायडर को आरामदायक सफर का अनुभव देने के लिए जिम्मेदार है। आईए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

BikeSuzuki Gixxer SF 150
Engine155cc
Torque13.8 Nm 
Power13.4 bhp
Fuel Tank12L
Mileage45 kmpl
Top Speed125km/h
Price1.37 Lakhs 

Suzuki Gixxer SF 150 के फीचर

सुजुकी की इस बाइक में ABS, LED tail light, ओडीमीटर, Fuel Gauges, speed मीटर, डिजीटल टैकोमीटर, स्प्लिट seat, घड़ी, सवारी को आरामदायक सफर देने के लिए पैरों को रखने की पर्याप्त जगह और लंबी सीट की सुविधा जैसे कई फिचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा तेज रफ्तार में सुरक्षित ब्रेक अप्लाई करने के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे स्मार्ट फीचर उपलब्ध हैं।

बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें front और rear डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इसके अलावा यह 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस 795 mm की सीट हाइट और लगभग 12 लीटर क्षमता की बड़ी फ्यूल टंकी के साथ बाइक तैयार की गई है। इसके आलावा बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Suzuki Gixxer SF 150 अधिकतम स्पीड

सुजुकी की ये बाइक लगभग 125 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ती है। जो 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज रेंज सुजुकी की अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतरीन है। जो बाइक चलाने की लागत को भी काफी हद तक कम कर देती है।

सुजुकी Gixxer SF 150 कीमत

यह बाइक 155 सीसी क्षमता वाले सेगमेंट में काफी किफायती दामों के साथ शामिल हुई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.37 लाख रुपए से शुरू होती है। जिसका टॉप मॉडल अधिकतम 1.47 लाख तक पहुंचता है।

Suzuki Gixxer SF 150 Hindi Review

यह Bike अप्रैल 2019 में ऑटो बाजार में लॉन्च की गई थी। तब से ही बाइक को ग्राहकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बाइक का दमदार प्रदर्शन और प्रीमियम डिजाइन हर किसी को आकर्षित करता है। जो लोग तेज रफ्तार स्पोर्टी डिजाइन गाड़ियों का शौक रखते हैं। यह उनके लिए एक शानदार विकल्प बनती है। शानदार माइलेज रेंज और कम खर्चे में रख रखाव बाइक को खरीदने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment