Top 5 Cheapest Bike In India 2025: भारत की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

By: khabardaari.com

Last Update: June 18, 2025 3:30 AM

Top 5 cheapest Bike In India 2024
Join
Follow Us

Top 5 Cheapest Bike In India 2025: वैसे तो बाजार में एक से बढकर एक कई बेहतरीन मोटरसाइकिल उपलब्ध है। अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं। जो काफी सस्ती होने के साथ-साथ हाई माइलेज की सुविधा दे, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम 2025 में मिलने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। यह बाइक्स न सिर्फ़ दामों में सस्ती होगी। बल्कि इनकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है। जिसके चलते ग्राहकों को ओर भी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

Top 5 Cheapest Bike in India 2025

Top 5 cheapest bike in India 2025 कि इस सूची में हमने भारतीय ऑटो बाजार में उपलब्ध उन बाइक को चुना है। जिनकी कीमत 50 से 65 हज़ार के बीच है। जिसमें हीरो, बजाज, और TVS ब्रांड की बाईक्स शामिल है। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Hero HF 100 Bike

Top 5 cheapest Bike In India 2025 की लिस्ट में शामिल हीरो मोटर्स की यह बाइक खास तौर पर मिडिल क्लास लोगों के लिए तैयार की गई है। जो शानदार सिंपल और आकर्षक डिजाइन की पेशकश करती है। बाइक में 97.2 सीसी क्षमता का शानदार इंजन लगाया गया है। जो 8.05 Nm का टॉर्क और 7.91 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें, तो यह बाइक 87 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। जिसका एवरेज माइलेज 78 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। बाइक की शानदार माइलेज रेंज ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचती है। जिसमें 9.1 लीटर क्षमता की फ्यूल टंकी देखने को मिलती हैं.

बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक 59,018 रूपये एक्स शोरूम कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें दो कलर विकल्प देखने को मिलते हैं।

Bajaj CT 100 Bike

बजाज की यह बाइक 99.27 सीसी क्षमता की पावरफुल इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 7500 आरपीएम पर 7.79 bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश करती है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा और एवरेज माइलेज 85 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिलता है।

बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक मात्र 54,912 एक्स शोरूम कीमत के साथ देखने को मिलती है। जिसके 6 वेरिएंट लॉन्च किया जा चुके हैं।

Hero HF Deluxe

Top 5 cheapest bike in India 2025 की लिस्ट में तीसरा नाम आता है। हीरो एचएफ डीलक्स का। जिसके बाजार में 6 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन लॉन्च किया जा चुके हैं। यह बाइक 97.2 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 8000 आरपीएम पर 7.91 bhp और 6000 पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 

बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है। जिसमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज माइलेज देखने को मिलता है। बाइक 9.1 लीटर क्षमता की फ्यूल टंकी के साथ तैयार की गई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 56,308 रुपए से शुरू होती है। 

TVS Radeon Bike

TVS कि यह बाइक 109.7 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा और एवरेज माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है। बाइक 10 लीटर क्षमता की फ्यूल टंकी के साथ तैयार की गई है। जिसके सहीत इसमें कुल 113 किलोग्राम वजन है।

इस किफायती बाइक के मौजूदा समय में तीन वेरिएंट लॉन्च किया जा चुके हैं। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 62,630 रुपए से शुरू होती है।

TVS Sports Bike

टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक में 109.7cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो 8.29 PS की अधिकतम पावर और 8.7 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। जिसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलता हैं। बाइक का एवरेज माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। यह बाइक माइलेज की शानदार पेशकश करती है। जिसके चलते इसे माइलेज का बाप कहकर भी पुकारा जाता है। इसकी कीमत की बात करें, तो यह बाइक मात्र 59,881 एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है। जो मिडिल क्लास लोगों के लिए एक शानदार डील साबित होगी।

Leave a Comment