Maruti Hustler: मारुती सुजुकी हसलर कार बनी गरीबों की पहली चॉइस, दमदार फीचर्स और किफायती दामों में लॉन्च

Maruti Hustler: मारुति हमेशा ही किफायती और दमदार गाडियां लांच करने के लिए जाना गया है। जो खासकर मिडिल क्लास लोगों के लिए सुविधाजनक होती है। कम कीमतों में होने के बावजूद मारुति ग्राहकों की सुरक्षा और कार के मजबूती का पूरा ख्याल रखती है। वैसे तो मारुति के पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां शामिल है। मगर Maruti Hustler कार ग्राहकों का खास ध्यान आकर्षित करती है। यह कार काफी मॉडर्न डिजाइन के साथ तैयार की गई है। जिसमें पर्याप्त बैठने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आइए मारुति सुजुकी हसलर कार के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Maruti Hustler

मारुति सुजुकी हसलर का अपडेटेड मॉडल इसी साल लॉन्च किया गया है। जो काफी मॉडर्न और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है। यह एक मिड साइज SUV कार के रूप में पेश की गई है। मारुती सुजुकी हसलर कार में 660 सीसी क्षमता का 3 सिलेंडर दमदार इंजन (1.2 लीटर और K.सीरीज पेट्रोल इंजन 2 विकल्प) लगाया गया है। जो 52 PS की शक्ति और 63 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिससे कार को पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर माइलेज और तेज स्पीड मिलती है।

कार के दमदार इंजन और तकनीकी के कारण इसे माउंटेन क्लाइंबिंग और ऑफ रॉडिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार में CVT गियरबॉक्स भी लगाया गया है। जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। आइए मारुति सुजुकी हसलर के फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं। 

Maruti Hustler कार के फीचर्स

यह एक बॉक्सी डिजाइन में तैयार की गई कार है। जिसमें LED हेडलाइट, रूफ रेल्स और आकर्षक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। जो इसके डिजाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इंटीरियर फीचर्स में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फैब्रिक सीट्स और एडजेस्टेबल हेड रेस्ट की सुविधा दी गई है। कार का डिजाइन कॉम्पेक्ट होने के बावजूद इसमें तगड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलता है।

मारुती सुजुकी हसलर सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा फीचर्स के मामले में मारुति हसलर एक शानदार विकल्प बनती है। हालांकि कार का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया। मगर फिर भी यह सुरक्षा के नजरिए से एक शानदार कार मानी जाती है। जिसमें ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्ट्रैंथ स्टील से बनी बॉडी के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट की सुविधा भी दी गई है।

मारुती सुजुकी हसलर कार टॉप स्पीड

यह कार एक तेज रफ्तार कार का विकल्प बनती है। जिसकी अधिकतम स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती है। कार का औसत माइलेज 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। जो एक बेहतर माइलेज रेंज मानी जाती है। इसमें लगभग 35 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो कार पेट्रोल ईंधन से चलती है।

मारुति सुजुकी हसलर कीमत

मारुति की इस कार की कीमत बेस वेरिएंट 6 लाख 10 हजार  से शुरू होती है। जिसका टॉप वेरिएंट 10 लाख एक्स शोरूम कीमत तक पहुंचता है। यह कार बाजार में लांच होते ही टाटा पंच, मारुति इग्निस, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से मुकाबला कर रही है.

Maruti Hustler को लेकर कंपनी ने घोषणा कर दी है। कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिसका फिलहाल प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। यह कार साल 2027 की पहली तिमाही तक इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर दी जाएगी। जिसकी अनुमानित रूप से कीमत 10 लाख बेस वेरिएंट और लगभग 13 लाख टॉप वेरिएंट बताई जा रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment