Vanvaas Movie Collection: उत्कर्ष शर्मा की वनवास को भारी पड़ा इस फिल्म से क्लैश, दर्शकों को नहीं पसंद आया अनिल शर्मा का फ़ैमिली शो

Vanvaas Movie Collection: अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की जोड़ी नजर आई है। जिनके साथ सिमरत कौर और राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। जिसकी पहले दिन की कमाई (Vanvaas Movie Collection) के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

अपने ही देते हैं अपनों को वनवास फिल्म की कहानी

वनवास फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी के साथ तैयार की गई है। जो मूल रूप से नाना पाटेकर के किरदार त्यागी के जीवन पर प्रकाश डालती हैं। नाना पाटेकर एक रिटायर्ड कर्मचारी है। जो अपने यादाश्त खो चुके हैं। मगर ये अपनी  दिवंगत पत्नी को यादों में जिंदा रखने के लिए अपने आलीशान घर को ट्रस्ट में बदलना चाहते हैं।

इनके लालची बेटे लग्जरी घर को किसी भी हाल में ट्रस्ट में नहीं बदलना चाहते। इसलिए वे त्यागी को धार्मिक स्थल पर छोड़ आते हैं और उनकी मौत की अफवाह फैलाकर पल्लू सीधा कर लेते हैं। कुछ ऐसी ही दिल झकझोर देने वाली कहानी के साथ यह फिल्म तैयार की गई है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

वनवास फिल्म की पहले दिन की कमाई (Vanvaas Movie Collection Day 1)

वनवास फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में नाकाम रही। जिसने पहले दिन मात्र 73 लाख का कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म का कुल बजट ही 30 करोड़ बताया जा रहा है। पहले दिन की कमाई बजट के मुकाबले में नाम मात्र रही है। हालांकि फिल्म की कहानी और फिल्मांकन काफी बेहतरीन ढंग से किया गया है। मगर यह फिल्म दूसरी फिल्मों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे कमजोर पड़ गई।

इन फिल्मों के आगे नहीं टिक पाई वनवास

20 दिसंबर को वनवास फिल्म के साथ-साथ बैरी जैनकिंस के डायरेक्शन में बनी मुफासा: द लायन किंग एनिमेटेड फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज किया गया था। जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी ने पसंद किया है। इस एनिमेटेड फिल्म में शाहरुख खान ने आवाज दी है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 7.16 करोड़ का कलेक्शन किया है।

दूसरी ओर पुष्पा 2 फिल्म का रुतबा लगातार बरकरार है। जिसने 20 दिसंबर को लगभग 11 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन जबरदस्त फिल्मों के साथ वनवास फिल्म का क्लेश होने के कारण वनवास की कमाई काफी हद तक प्रभावित हुई और यह एक अंडररेटेड फिल्म बन गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment