Upcoming Cars in 2025 : 2025 में मचेगा ऑटो बाजार में हड़कंप, आ रही है ये धाँसू गाड़ियों

नया साल भारतीय ऑटो बाजार के लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है। कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपनी आगामी गाड़ियों की संभावित रिलीज डेट की घोषणा कर चुकी है। जिसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा समेत कई  कंपनियों का नाम शामिल है। नए साल में लांच होने वाली गाड़ियां नई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइये Upcoming Cars in 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Upcoming Cars in 2025

लांच डेटसंभावित लांच डेट
Maruti Suzuki E-Vitara मार्च 2025
Renault Duster दिवाली 2025
Kia Syros Car  फरवरी 2025
Mahindra BE 6eफरवरी 2025

Maruti Suzuki E-Vitara 

मारुति सुजुकी की यह आगामी कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। जिसे अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शो किया जाएगा। कार को कंपनी प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचेगी। जिसे दो बैट्री पैक विकल्प के साथ मल्टीप्ल वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। खबरें है कि यह कार सिंगल चार्ज में लगभग 550 किलोमीटर की रेंज देगी। जिसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख के बीच होगी।

Renault Duster Car Launch Date 

कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पेक्ट SUV रेनॉल्ट डस्टर अपडेटेड मॉडल के साथ 2025 में वापसी कर रही है। यह न्यू जनरेशन मॉडल कुछ समय पहले ही दक्षिण अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया गया था। भारत में यह कार दिवाली के अवसर पर घरेलू बाजार में लॉन्च हो सकती है। जो रेगुलर वेरिएंट की तुलना में ज्यादा आकर्षक इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार की गई है।

Kia Syros Car 

Kia Syros कार हालही में पेश की गई है। जिसकी प्री-लॉन्चिंग बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। यह मिड सेगमेंट कॉम्पेक्ट SUV कार 6 एयर बैग, 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और लेवल 2 ADAS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से सुसज्जित है। कार की डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू कर दी जाएगी। जिसकी एक्स शोरूम कीमत बेस वेरिएंट 9.70 लाख से 16.50 लाख टॉप वैरियंट तक पहुंचती है।

Mahindra BE 6e

महिंद्रा नए साल पर ऑटो बाजार में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन गाडियां लांच करने की योजना के साथ काम कर रहा है। जिसमें महिंद्रा BE6e कार सबसे खास रहने वाली है। यह कार फरवरी 2025 के अंत तक लांच कर दी जाएगी। जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट की काफी एडवांस और फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है। कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह कार एक बार चार्ज होने के बाद सिंगल चार्ज में लगभग 680 किलोमीटर की रेंज देगी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18.9 लाख बताई जा रही है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment