क्या आप जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के जीवन से जुड़े रोचक और मजेदार किस्से

90s के सुपरस्टार गोविंदा ने आज 31 दिसंबर को अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। जिसके साथ ही गोविंदा को सिनेमा जगत में 37 साल भी पूरे हो चुके हैं। गोविंदा ने अपनी जबरदस्त डांस स्टाइल, मजेदार कॉमेडी और एक्शन से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन किया है। मोटे तौर पर देखे तो गोविंद ने अब तक 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आइये गोविंदा के जन्मदिन के अवसर पर इनके जीवन के कुछ रोचक किस्सों पर चर्चा करते हैं।

61 साल के हुए गोविंदा

गोविंदा आज 61 साल के हो चुके हैं। इनका जीवन काफी उतारह-चढ़ाव के साथ गुजारा है। यह साल भी उनके लिए कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा। दरअसल 1 अक्टूबर 2024 को गोविंदा जल्दबाजी में कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी बंदूक से मिसफायर हुआ और उनके पैर में गोली जा लगी। इस हादसे में गोविंदा की जान भी जा सकती थी। हालांकि कुछ दिनों तक अस्पताल में गुजारने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटे।

गोविंदा के 61वें जन्मदिन के दौरान उन्हें कई बड़े सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। मगर एक दौर था जब गोविंदा साल में 10 से 15 फिल्में करते थे। और सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी काफी बेहतर होता था। धीरे-धीरे इनके सिनेमा करियर में गिरावट आई और ये अब पर्दे से लगभग पूरी तरह गायब हो चुके हैं।

गोविंदा के जीवन के रोचक किस्से

गोविंदा बताते हैं कि 80 और 90 के दशक में उनका करियर काफी चमक रहा था। उनकी हर साल कम से कम 10 से 15 फिल्में रिलीज हो रही थी। इस दौरान गोविंदा ने बिना सोचे समझे 75 से भी ज्यादा फिल्मों को साइन कर लिया था। जिसके बाद ऊपर काफी ज्यादा वर्क लोड हो गया और पर्याप्त नींद ना मिल पाने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसके बाद उन्होंने 25 से ज्यादा फिल्मों को करने से मना किया और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया।

कपिल शर्मा शो के दौरान उनकी पत्नी सुनीता कहती है कि मुझे अगले जन्म में गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। सुनीता बताती है कि गोविंद अपनी मां के पैर धोकर उस पानी को आशीर्वाद स्वरुप पी जाते हैं।

गोविंदा को शूटिंग सेट पर अक्सर देरी से आने की आदत थी। जिसके चलते एक बार शूटिंग लोकेशन पर दिग्गज विलेन अमरीश पुरी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

गोविंदा का बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त से भी विवाद रहा। दरअसल इंटरनेट पर संजय दत्त का एक ऑडियो लीक हुआ था। जिसमें संजय दत्त ने गोविंदा का नाम लेते हुए गाली का इस्तेमाल किया था। इस ऑडियो के बाद गोविंदा और संजय दत्त के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था।

गोविंदा की हिट फिल्मों की लिस्ट

गोविंद ने अपने सिनेमा करियर में एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। जिनमें से गोविंदा की टॉप 10 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है।

फिल्म का नामरिलीज डेट
आंखें9 अप्रैल 1993
शोला और शबनम12 जून 1992
राजा बाबू21 जनवरी 1994
राजा बाबू 21 जनवरी 1994
कुली नं. 130 जून 1995
हीरो नं. 121 फरवरी 1997
हसीना मान जाएगी25 जून 1999
दूल्हे राजा10 जुलाई 1998
साजन चले ससुराल10 मई 1996
बड़े मियां छोटे मियां16 अक्टूबर 1998
पार्टनर20 जुलाई 2007
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment