वियतनाम की विनफास्ट ने Auto Expo 2025 में लॉन्च किए 5 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला को देगी सीधी चुनौती

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:38 AM

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025
Join
Follow Us

भारत मोबिलिटी ग्लोबल Auto Expo 2025 के तीसरे दिन वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने अपने पांच धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किये हैं। जो काफी प्रीमियम और आकर्षक डिजाइन के चलते आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। जिनमें क्लारा S, थियोन S, वेंटो S, इवो 200 और फेलिज S स्कूटर्स का नाम शामिल है.

Auto Expo 2025 में विनफास्ट ने पेश किये 5 धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तगड़ी सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। यह सभी स्कूटर 3.5 kWh LFP बैटरी से लैस है। जिनको लेकर कंपनी दावा कर रही है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 190 से 210 किलोमीटर तक की रेंज देंगे। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि सड़क पर स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज के आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है। यह स्कूटर सड़क पर 100 से 110 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देंगे।

कितनी होगी टॉप स्पीड

स्कूटर काफी बेहतरीन प्रदर्शन क्षमता के साथ डिजाइन किये गए हैं। जिनको 65 किलोग्राम वजन के ड्राइवर के हिसाब से देखे तो स्कूटर समतल रोड पर एक-समान गति से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगे। कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में एंट्री लेने के लिए क्लारा S स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट करवाया है। क्लारा S इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कंपनी का पहला प्रोडक्ट हो सकता है।

शेष 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मगर जल्द ही इन्हें भी भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ कंपनी ने अपनी कई मिड साइज इलेक्ट्रिक कार्स भी पेश की है। जिनमें विनफास्ट वीएफ 9, विनफास्ट वीएफ 8, विनफास्ट वीएफ ई34 और विनफास्ट वीएफ 3 का नाम शामिल है. जो बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार्स में बड़ा परिवर्तन लाएगी।