Bhool Bhulaiya 3 Trailer Review: कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने में काफी मजेदार और डराने वाला है। दर्शक ट्रेलर देखते हुए कभी हंसते हैं, तो कभी डर जाते हैं। साथ ही फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की नई कास्ट की भी जानकारी मिलती है और कहानी का भी काफी हद तक अनुमान लगाया जा सकता है। रूह बाबा का पाला एक बार फिर मंजुलिका से पड़ने वाला है। आईए जानते हैं भूल भुलैया 3 फिल्म का ट्रेलर कैसा है? और फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद क्या प्रतिक्रिया दी है।
Table of Contents
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज
आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को जयपुर के राजमंदिर में लॉन्च किया गया है। जिसे देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म में एक बार फिर रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) भूतिया हवेली से भूत भगाने आएंगे। साथ ही इस रहस्यमयी हवेली के कुछ ऐतिहासिक राज सुलझाने की भी कोशिश करेंगे। इसके अलावा ट्रेलर में तृप्ति डिमरी भी रोमांटिक एंगल में कार्तिक के साथ नजर आई है।
माधुरी बनीं मंजुलिका
भूल भुलैया 3 में मंजुलिका का किरदार माधुरी दीक्षित ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आईं है। जिन्होंने फिल्म के पहले भाग में मंजूलिका का खौफनाक किरदार निभाया था। जिसकी छाप आज भी दर्शकों के दिमाग में है। ट्रेलर में एक साथ दो मंजूलिका दिखाई गई है। दोनों का ही खौफनाक रूप और डांस एकदम लाजवाब है।
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर कैसा है? (Bhool Bhulaiya 3 Trailer Review)
भूल भुलैया 3 फिल्म का ट्रेलर लगभग 3 मिनट 50 सेकंड का है। ट्रेलर में सभी कलाकारों का प्रदर्शन काफी डरावने तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की स्टोरी भी काफी बेहतरीन ढंग से तैयार की गई है। जिसमें जरूरत के मुताबिक ही किरदारों को रखा गया है।
फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को किसी पुरानी हवेली और भूतिया किले की तरह दिखाने में सफल हुए हैं। साथ ही फिल्म के ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी फिल्म के सीन पर जचता है। एडिटिंग और वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद दर्शकों को जरा भी दिखावटीपन महसूस नहीं होगा।
दर्शक विद्या बालन को मंजुलिका के किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे थे। मगर ट्रेलर में एक नहीं बल्कि दो मंजुलिका नजर आई है। जिससे रूह बाबा की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि 2 मंजुलिका होने से दर्शकों को और ज्यादा मजा आने वाला है। मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अकेले रूह बाबा दो मंजुलिकाओं का सामना कैसे करेंगे। और हवेली से इन्हें कैसे भगाएंगे। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया जाएगा।
भूल भुलैया 3 कास्ट
भूल भुलैया 3 फिल्म का डायरेक्शन अनीश बज्मी द्वारा किया गया है। जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में होंगे। इनके अलावा विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, अश्विनी कलसेकर और कबीर जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म के पहले भाग में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार नजर आए थे। जिनके साथ परेश रावल ने कॉमेडी का तड़का लगाया था।
भूल भुलैया 3 कब रिलीज़ होगी
भूल भुलैया 3 अपनी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। जिसका पहला भाग 12 अक्टूबर 2007 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। जबकि दूसरा भाग 20 मई 2022 को रिलीज हुआ। फिल्म के दोनों ही भाग ब्लॉकबस्टर रहे। अब भूल भुलैया 3 दिवाली का मजा दोगुना करने के लिए 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर में नेटफ्लिक्स का भी जिक्र किया गया है। जिसके पीछे फिल्म मेकर्स का उद्देश्य हिंट देना है, कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी जल्द ही रिलीज होगी।