Champions Trophy 2025 India Squad: रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टीम दिलायेगी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025

By: महेश चौधरी

On: Wednesday, December 25, 2024 6:52 AM

Champions Trophy 2025 India Squad
Google News
Follow Us

Champions Trophy 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. ICC Champions Trophy 2025 में 8 टीमें भाग लेने वाली है। जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया ये सभी मैच दुबई में खेलेगी। Champions Trophy 2025 India Squad की जानकारी भी सामने आ चुकी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Champions Trophy 2025 India Squad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे।

रोहित शर्माकप्तान
हार्दिक पंड्याहरफनमौला (उप-कप्तान)
यशस्वी जयसवालओपनिंग बैटर
विराट कोहलीटॉप ऑर्डर बैटर
शुबमन गिलओपनिंग बैटर
केएल राहुलविकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंतविकेटकीपर बल्लेबाज
रवीन्द्र जड़ेजाहरफ़नमौला
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज
सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
अक्षर पटेलहरफ़नमौला
मोहम्मद शमीगेंदबाज
मोहम्मद सिराजगेंदबाज
कुलदीप यादवगेंदबाज
अर्शदीप सिंहगेंदबाज

किसी भी खिलाड़ी को चोट लगने या किसी भी अन्य कारण से अगर वह खेलने की स्थिति में नहीं है तो ऐसी स्थिति के लिए शिवम दुबे, यश्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, मुकेश कुमार और आवेश खान को टीम के साथ रखा जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच

  • 20 फरवरी को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी।
  • 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान टीमों का आमना-सामना होगा।
  • सेमी फाइनल 4 मार्च दुबई और 5 मार्च को लाहौर में निर्धारित किया गया है। टीम इंडिया सभी मैच दुबई में खेलेगी।
बांग्लादेश बनाम भारतदुबईशाम के 2:3020 फ़रवरी
पाकिस्तान बनाम भारतदुबईशाम के 2:3023 फ़रवरी
न्यूज़ीलैंड बनाम भारतदुबईशाम के 2:302 मार्च

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप एग्रुप बी 
पाकिस्तानदक्षिण अफ़्रीका
भारतऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंडअफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेशइंगलैंड

Leave a Comment