महाकुम्भ 2025 की तैयारियों का CM योगी ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं के लिए इस बार की गई है ये खास व्यवस्था

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। मेले में दुनिया भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आने के उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की तमाम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था कर रही है। मेले में आने वाले करोड़ों लोगों की सुरक्षा का दायित्व भी UP सरकार के जिम्में है। जिसका जायजा लेने के लिए आज CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का दौरा किया है।

महाकुम्भ 2025 की व्यवस्था का CM योगी ने जायजा लिया

आज 23 दिसंबर को सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 की तैयारियां का चौथी बार जायजा लिया है। CM योगी ने दोपहर प्रयागराज पहुंचकर टेंट सिटी का निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद अस्थाई सर्किट हाउस का दौरा करते हुए मेले की तैयारी में जुटे अधिकारियों से बातचीत की। 

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से तमाम तैयारियों की जानकारी लेते हुए समय पर व्यवस्था पुरी करने की सलाह दी है। इसके बाद सीएम योगी जी ने गंगातट पर स्थित दशाश्रमेध घाट पहुंचकर दशाश्वमेधेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। इससे पहले सीएम योगी ने 12 और 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया था। इस दौरान 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खास इंतजाम

मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। जहां तीर्थ यात्रियों के रुकने, खाना खाने और अनेक जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

दूसरी ओर मेले की व्यवस्था बनाए रखने वाले अधिकारियों, वीआईपी मेहमानों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस का निर्माण किया गया है।

साल 2013 में कुंभ मेला के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक लोगों की भीड़ जमने के कारण भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई कई लोग घायल हो गए थे। महाकुंभ 2025 में इस तरह की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए ज्यादा क्षेत्रफल में व्यवस्था की जा रही है। 

मेले में ज्यादा लोगों के आने से शौचालय, चिकित्सा और पेयजल सुविधाओं में कमी देखी गई। इस बार जगह-जगह शौचालय और पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

कुंभ मेले में अस्थाई ढांचों में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए महाकुंभ 2025 में पहले से अग्निशामक गाड़ियां तैयार की गई है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment