Electric Bikes vs Traditional Bikes: क्या इलेक्ट्रिक बाइक है सही विकल्प?

Electric Bikes vs Traditional Bikes: आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल की और कदम बढ़ा रहा है। इसके लोगों को अनेको फायदे नजर आ रहे हैं। मगर आज भी कई ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल की परफॉर्मेंस को लेकर चिंता जाहिर करते हैं। कम परफॉर्मेंस और सीमित सुविधा ग्राहकों को फिर से रेगुलर ईंधन वाले व्हीकल की ओर जाने को मजबूर करती हैं । इस लेख में हम वास्तविक रूप से जानने का प्रयास करेंगे कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल बाइक्स में कौनसी बेहतर है और हमें किस विकल्प का चयन करना ज्यादा लाभ पहुंचाएगा। आईये इस पर विचार विमर्श करते हैं।

Electric Bikes vs Traditional Bikes

जैसा की इलेक्ट्रिक बाइक्स का प्रचलन वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। मगर इसका अर्थ यह नहीं की ट्रेडिशनल बाइक्स की वैल्यू घट गई है। दोनों ही प्रकार की बाइक्स का अपना-अपना महत्व और अपने फायदे हैं, जिनके बारे में आज हम विस्तार से जानकारी देंगे।

Electric Bikes के फ़ायदे 

इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के ग्राहकों को कई फायदे नजर आते हैं। जिनकी सूची नीचे उपलब्ध कराई गई है।  

  • इलेक्ट्रिक बाईक्स पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। जो ग्राहकों को बड़ा फायदा नजर आता है। 
  • सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक बाईक्स अथवा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स में छूट मिलती है। जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत काफी कम हो जाती है। 
  • इलेक्ट्रिक बाइक्स की रनिंग कॉस्ट ट्रेडिशनल बाइक्स की तुलना में काफी कम आती है। यह फायदा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक की ओर लुभाता है। 
  • इलेक्ट्रिक बाईक्स से वातावरण को ट्रेडिशनल बाइक्स की तुलना में काफी कम नुकसान पहुंचता है। इलेक्ट्रिक बाइक्स इको फ्रेंडली है। 

 Electric Bike के नुकसान

  • इलेक्ट्रिक बाईक्स की स्पीड काफी सीमित है। जिसके चलते एमरजेंसी की सिचुएशन में यह बड़ी असुविधा में डाल देती है।
  • इलेक्ट्रिक बाइक के पार्ट्स खराब होने पर यह आसानी से उपलब्ध नहीं होते। 
  • लंबे सफर के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक से सफर करना असुविधा का कारण बनता है। 
  • इलेक्ट्रिक बाइक में किसी भी प्रकार की खराबी होती है, तो इनका मैकेनिक मिलना थोड़ा मुश्किल है। 
  • इसमें कस्टमर चार्जिंग की पर्याप्त सुविधा न होने के चलते कई दिक्कतों का सामना करता है।

Traditional Bikes के फायदे और नुकसान

  • ट्रेडिशनल बाइक्स में ग्राहकों को चार्जिंग को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती। वह एक बार टंकी फुल करने के बाद आराम से लंबा सफर इंजॉय कर सकते हैं। देश भर में पेट्रोल पंप की पर्याप्त सुविधा ट्रेडिशनल बाइक्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है। 
  • बाइक में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर इसके पार्ट्स अथवा मैकेनिक आसानी से मिले जाते हैं। 
  • ट्रेडिशनल बाइक में स्पीड को लेकर किसी प्रकार की सीमितता नहीं होती। इमरजेंसी के दौरान यह एक बड़ी सुविधा साबित होती है। 
  • ट्रेडिशनल बाइक्स की क्षमता इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी ज्यादा होती है। और इनमें सुविधा भी अपेक्षाकृत ज्यादा मिलती है। 

दूसरी ओर Traditional Bikes के नुकसान के बारे में बात करें तो, इसके कोई खास नुकसान नजर नहीं आते हैं। हालांकि यह इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा महंगी पड़ती है।

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक में कौनसी बेस्ट है?

हमने इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक्स के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई है। जिसका निर्णय यह निकलता है की इलेक्ट्रिक बाइक्स आने वाले समय में पेट्रोल बाइक्स को रिप्लेस कर देगी। मगर मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बाइक्स की स्थिति को देखते हुए पेट्रोल बाइक्स के साथ ही सफर जारी रखना सही रहेगा। इलेक्ट्रिक बाइक में ग्राहकों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कम रेंज और सीमित स्पीड सबसे बडी समस्या सामने आ रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment