हीरो ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शो में अपनी धमाकेदार स्पोर्टी डिजाइन Hero Xtreme 250R Bike (हीरो एक्सट्रीम 250आर) को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 250 सीसी क्षमता की दमदार इंजन से लैस है। जो अपने आकर्षक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के चलते मिड रेंज बजट के ग्राहकों को आकर्षित करेगी। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Hero Xtreme 250R Bike Design कैसा है
हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक को सबसे पहले EICMA 2024 में पेश किया गया था। जिसे अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2020 में लॉन्च कर दिया है। बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें शार्प फ्यूल टैंक दिया गया है. साथ ही स्लो-स्लंग हेडलाइट्स, एथलेटिक स्टांस और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन लगाया गया है. जो इसके डिज़ाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. यह बाइक खासकर युवाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स को आकर्षित कर रही है. जिसमे रेड, येलो और ब्लैक 3 विकल्प मिलेंगे।
Hero Xtreme 250R Bike Features and Specification
हीरो की इस नई स्पोर्टी बाइक में 250cc क्षमता का लिक्विड कूल्ड DOHC 4-वॉल्व इंजन लगाया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 30 bhp की शक्ति और 7250 आरपीएम पर 25 Nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट देता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच है। जो इसके प्रदर्शन को और बेहतर बनाता है।
Hero Xtreme 250R Bike Top Speed And Mileage
हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक की टॉप स्पीड 238 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है। जो केवल 3.2 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर और 7.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ लेती है। वही बाइक के माइलेज की बात करें, तो यह बाइक लगभग 34 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। जो इसके प्रदर्शन को देखते हुए काफी बेहतर माइलेज रेंज बताई जा रही है।
Hero Xtreme 250R Bike Price in India
कंपनी ने बाइक लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है। यह बाइक भारत में 1.80 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की गई है। जो सीधे रूप से बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी दमदार गाड़ियों से मुकाबला करेगी।