Festival Offers on Bikes 2024: बजाज और हीरो बाइक्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट

Festival Offers on Bikes 2024: दीवाली के मौके पर बजाज की कई गाड़ियों पर 5,000 से लेकर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा, हीरो मोटर्स ने भी 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। यदि आप हाल ही में कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। आइए, इस बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

बजाज दे रहा है बाइक्स पर भारी डिस्काउंट

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी चुनिंदा बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक ₹10,000 तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बाइक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

कंपनी के विज्ञापन के अनुसार, बजाज पल्सर 125 बाइक फ्लिपकार्ट पर ₹79,843 में उपलब्ध है, जबकि इसकी नियमित एक्स-शोरूम कीमत ₹81,843 है। इस छूट के साथ, ग्राहकों को अपने पसंदीदा मॉडल को खरीदने का एक बेहतरीन मौका मिल रहा है।

बजाज डोमिनार 250 दशहरा डिस्काउंट ऑफर

बजाज डोमिनार 250 बाइक पर भी डिस्काउंट ऑफर लागू किया गया है। जिसके कारण यह बाइक खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प बन गई है। बेशक डोमिनार 250 बाइक में काफी कम और प्रीमियम पार्ट्स लगाए गए हैं। मगर फिर भी बाइक के आकर्षक डिज़ाइन और लुक को बरकरार रखा गया है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,85,894 रूपये है। मगर दशहरा सेल के दौरान यह बाइक फ्लिपकार्ट पर मात्र 1,83,894 में खरीदी जा सकती है।

बजाज डोमिनार 400 दशहरा छूट

इसके अलावा बजाज डोमिनार 400 बाइक की नियमित कीमत 2.32 लाख एक्स शोरूम है। जो दशहरा सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 2.30 लाख में उपलब्ध है। यह बाइक 373 सीसी क्षमता के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ तैयार की गई है।

पल्सर NS200 और N250 फेस्टिवल सेल

बजाज पल्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर NS200 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,58,970 रूपये, जबकि पल्सर N250 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,51,910 बताई जा रही है। दोनों ही गाड़ियां ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ईएमआई विकल्प के साथ खरीदने पर अमेजॉन पर 12,961 और फ्लिपकार्ट पर 6,500 तक की छूट मिल रही है।

बजाज की इन गाड़ियों पर भारी छूट

बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक्स में शुमार बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर, बजाज 150, बजाज एनएस 125, पल्सर 150, बजाज NS160 और N160, और NS 250 बाइक्स पर भी 5,000 से लेकर 10,000 तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा डीलरशिप नेटवर्क पर भुगतान पाइन मशीन के जरिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से करने पर भी छूट दी जाएगी। जो ग्राहक EMI विकल्प से बाइक खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी सीमित समय तक के लिए ऑफर लागू किये गए हैं।

हीरो बाइक्स पर भारी छूट

हीरो बाइक्स पर भारी छूट मिल रही है जहां हीरो मोटोकॉर्प द्वारा 5000 के डिस्काउंट के साथ-साथ 5000 तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। कंपनी की HF100, पैशन प्लस और पैशन एक्सटेक गाड़ियों पर ₹5000 तक की छूट दी जा रही है। जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 59,018 रुपये 78,451 रूपये और 81,538 रुपये हैं।

इसके अलावा हीरो की 125 सीसी मोटरसाइकिल ग्लैमर एक्सटेक, सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक और सुपर स्प्लेंडर तीनों ही गाड़ियों पर ₹5000 की छूट दी जा रही है। वहीं प्रीमियम मोटरसाइकिल पर भी ₹5000 की छूट दी जा रही है। जिसमें एक्सट्रीम 2006 4V, एक्स प्लस 200 4V और मार्वल 440 बाइक का नाम शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment