Porsche Taycan Electric Car: सिंगल चार्ज में देगी 485Km की रेंज…

Porsche Taycan Electric Car: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते हर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख मोड़ चुका है। जहां पहले बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलती थी। वहीं अब लग्जरी और स्पोर्ट्स बाइक एंड कार्स भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में देखने को मिल रही है। लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी धीरे-धीरे करके अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल का पोर्टफोलियो बनाने में जुट गई है। 

Porsche Taycan ने की Electric Car लॉन्च 

पोर्शे टायकन एक लग्जरी कार है। जिसका कंपनी ने इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। जो दिखने में रेगुलर मॉडल की तरह ही नजर आता है। हालांकि इसमें कुछ छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। शानदार रेंज और तेज गति के साथ इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में कई बेहतरीन फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Porsche Taycan Electric Car 

Porsche Taycan Electric Car image

पोर्शे टायकन की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो लग्जरी सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हुई है। कार के मौजूदा समय में पांच वेरिएंट लिस्टेड हैं। यह लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है जो भारत में बहुत कम लोगों के पास है। इसके फीचर्स का विवरण नीचे दिया गया है।

Porsche Taycan Electric Car Features 

पोर्शे की लग्जरी स्पोर्ट्स कार आज के समय के अनुसार सभी आवश्यक फीचर्स और सुविधाओं से लैस मिलती हैं। जिसे 0 से 100% फुल चार्ज होने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है। जिसके बाद यह कार 390 किलोमीटर की रेंज देती है।

जबकि कार का दूसरा वेरिएंट जो 93.4 kWh क्षमता के साथ आता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 450 से 485 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देता हैं।

Porsche Taycan Electric Car
Porsche Taycan Electric Car Features

कार में दो मोटर लगी होती है, जो 537 bhp की पॉवर और 695Nm का टॉर्क / 872 bhp पॉवर और 890Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।

Porsche Taycan Ev वेरिएंट 

मौजूदा समय में पोर्शे टायकन इलेक्ट्रिक कार के पांच वेरिएंट ऑटोमोबाइल बाजार में बिक्री के लिए लिस्टेड है। जो अलग-अलग रेंज क्षमता, फीचर्स और कीमत के साथ उपलब्ध है। 

Taycan 4S और Taycan RWD में 79.02kWh की बैटरी जबकि Taycan Turbo S, Taycan Turbo or Taycan GTS में 93.4 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है।

Top And High Speed 

Porsche Taycan Electric Car की अधिकतम स्पीड लगभग 300 किलोमीटर प्रति घंटे की है। जो केवल 3 सेकंड मैं ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Look and Design 

यह लग्ज़री कार दिखाने में काफी ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक लगती है। जो एक शानदार इंटीरियर की पेशकश करती है। इसमें 4 + 1 सीटर की सुविधा मिलती है। 

Porsche Taycan Ev Price In India 2024

Porsche Taycan Ev की कीमत की बात करें तो यह एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। जो भारत में CBU रूट से इंपोर्ट की जाती है। जिसकी कीमत 1.41 करोड़ बेस मॉडल से 2.44 करोड़ टॉप मॉडल तक पहुंचती है। 

इन कार से हो रहा है मुकाबला  

साल 2019 में पहली बार मार्केट में लग्जरी कार को पेश किया था। जिसके बाद से ही यह कार सुर्खियों में आ गई। यह मर्सिडीज़ EQS AMG और टेस्ला मॉडल S जैसी कई बेहतरीन कार्स को मार्केट में टक्कर दे रही है। 

  1. Name: Porsche Taycan
  2. Type: Electric Car 
  3. Top Speed: 300kmph
  4. Range : 390km/charge
  5. Price : 1.41cr
  6. ऑफिशियल वेबसाइट: Porsche.com 

अन्य टॉप लग्जरी इलैक्ट्रिक कार्स 

मार्केट में कहीं लग्जरी स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कर मौजूद है जिनमें मर्सिडीज़ बेंज एक एस जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.50 करोड रुपए से 2.45 करोड रुपए तक अधिकतम पहुंचती है यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 857 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देती है। 

BMW i7 Electric Car 

इसमें 101.7kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है। जो 544पीएस पावर और 745एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह इलेक्ट्रिक कर 625 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज रेंज देती है।

Audi ई-ट्रॉन GT 

यह शानदार कर लगभग 522 हॉर्स पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती है। जबकि इसका रस वेरिएंट ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगभग 637 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस कर की कीमत लगभग 1.70 से 1.94 करोड़ एक्स शोरूम है। 

निष्कर्ष: इस लेख में Porsche Taycan Electric Car की जानकारी दी गई है। जिसमें कार से जुड़ी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया गया है। इस लेख का सोर्स गूगल है जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द इसकी जांच कर संशोधन करने की कोशिश करेंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment