बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी टेस्ट मैचों में केवल 22 रन की बनाए हैं। जो उम्मीदों के एकदम विपरीत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज चौथा टेस्ट दूसरा दिन मेलबर्न में खेला जा रहा है।
इस मैच टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 26 दिसंबर को नंबर 6 पर मैदान में कदम रखा और केवल 3 रन बनाकर ही मैदान से बाहर हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया में रोहित शर्मा के संन्यास की मांग उठाई जा रही है। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर।
नहीं चल रहा रोहित शर्मा का बल्ला
ब्रिसबेन और एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की चार पारियां खेली है। जिसमें उन्होंने केवल 22 रन ही बनाए है। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी के दौरान शर्मा केवल 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन ही बना सके। जबकि ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 10 रन बनाकर ही अपना विकेट गवा दिया।
मेलबर्न टेस्ट की तीसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने छठवें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर बल्ला पकड़ और केवल 5 बॉल में 3 रन बनाकर ही आउट हो गए।
रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए अब उनके संन्यास की मांग उठाई जा रही है। टीम प्रबंधकों सहित पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा के प्रदर्शन की आलोचना की है। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 21 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी। जो रोहित शर्मा के प्रदर्शन से काफी बेहतर है। इस अंतर को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने भी रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट मैचों से संन्यास लेने को बेहतर ठहराया है।
रोहित शर्मा के संन्यास पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी के बाद ही रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बड़ा दावा कर दिया था। वे कहते हैं कि अगर अगले दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो वह खुद ही कप्तानी पद छोड़ देंगे।
गावस्कर कहते हैं कि रोहित शर्मा एक ईमानदार क्रिकेटर है। अगर उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा तो वे टीम पर बोझ बनने के बजाय खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन ने भी अपने कमजोर प्रदर्शन के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। अब यह देखना बाकी है कि क्या रोहित शर्मा भी अपने कमजोर प्रदर्शन के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे या फिर उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।