भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी एक दमदार बाइक लॉन्च की है। जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है। यह बाइक 450cc सेगमेंट वाले पोर्टफोलियो में जगह बनाने में सफल रही है। जिसे मार्केट में काफी अच्छा रेस्पॉन्ड मिल रहा है। बाइक की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। आईये इस बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450
Bike | Royal Enfield Guerrilla 450 |
Launch date | 19 जुलाई 2024 |
Engine | 452cc |
Tork | 40Nm |
Power | 39.5 bhp |
Mileage | 29 kmpl |
Top speed | 160 kmph |
Price | 2.39 लाख |
Official website | CLICK HERE |
Royal Enfield Guerrilla 450 को जुलाई 2024 में बार्सिलोना में हुए अंतरराष्ट्रीय इवेंट में कंपनी द्वारा लांच किया गया था। जो 450 सीसी क्षमता के जबरदस्त इंजन के साथ तैयार की गई है। यह रोडस्टर बाइक फिचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के चलते काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 Pre Booking
जानकारी के लिए बता दे कंपनी द्वारा लांच की गई इस नई बाइक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। खबरों के मुताबिक़ केवल ₹10000 राशि के टोकन के साथ है, इसको एडवांस में बुक किया जा सकता है। जिसके लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करना होगा अथवा अपने नजदीकी डीलरशिप पर भी संपर्क कर सकते हैं। आईये बाइक से जुड़े अन्य विवरण पर नजर डालते हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features & Specifications
इसमें 450सीसी क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 39.5 bhp की मैक्स पॉवर और 40Nm का पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है।
रॉयल एनफील्ड की यह 450 सीसी इंजन की दमदार नई बाइक 2,090mm लंबाई, 833mm चौड़ाई, 1,125mm ऊंचाई डाईमेंसन के साथ तैयार की गई हैं। इसका व्हील बेस 1,440mm का है। बाईक में कुल 185 किलोग्राम वजन हैं।
यह बाइक फ्लैश वेरिएंट में यह येलो रिबन और ब्रावा ब्लू कलर में उपलब्ध है। जबकि डैश वेरिएंट में प्लाया ब्लैक और गोल्ड डीप कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
इस बाइक में एक गोल आकार का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गोलाकार LED हेडलैंप, शार्प LED टर्न सिग्नल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, और कई राइड मोड्स की सुविधा दी गई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Top Speed
रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स को तेज रफ्तार से दौड़ने की क्षमता के साथ तैयार करता है। रॉयल एनफील्ड गुर्रिला 450 बाइक अधिकतम 40 bhp तक का पावर जनरेट करती है। जिसके अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 160 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है।
बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 29.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने की संभावना रखती है। जो रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक की माइलेज रेंज से कदमताल करती है
Royal Enfield Guerrilla 450 Price in India
रॉयल एनफील्ड की इस नई दमदार बाइक का एनालॉग वेरिएंट 2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत, जबकि डैश वेरिएंट की 2.49 लाख रुपए और टॉप स्पीड फ्लैश मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.54 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कीमत प्री बुकिंग टोकन में ली जाने वाली कीमत सहित होगी।
मार्केट में बनी हाइप
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हर कोई रॉयल एनफील्ड बाईक्स को ही अपनी पहली च्वाइस बनता है। रॉयल एनफील्ड द्वारा अपनी नई दमदार बाइक लॉन्च करने की सूचना के बाद से ही यह बाइक काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है। हर कोई बाइक के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
Royal Enfield Himalayan से होगा मुकाबला
कंपनी के पास पहले से ही 450 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्स का पोर्टफोलियो मौजूद है। जिनमें मुख्य रूप से रॉयल इनफील्ड हिमालयन 450, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.85 लाख रूपए से शुरु होती है। इस न्यू बाइक के लॉन्च होते ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से सीधा मुकाबला करेगी।