Sanchita Basu Movies: बिहार के गाँव की लड़की सोशल मीडिया से हुई फेमस, अब भोजपुरी फिल्म में इस स्टार के साथ आ सकती है नज़र

बिहार के आम परिवार से सोशल मीडिया के दम पर फेमस हुई संचिता बसु इन दिनों सिनेमा जगत में छाई हुई है। 21 वर्षीय संचिता बसु ने बहुत कम उम्र में ही तगड़ा स्टारडम कायम कर लिया है। हाल ही में संचिता ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आई थी। जो जबरदस्त हिट रही। आइए Sanchita Basu Movies से जुड़ी जानकारी लेते हैं। साथ ही जाएंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, जो हर कोई जानना चाहता है।

कौन है संचिता बसु 

संचिता बसु का मूल नाम संचिता यादव है। जो बिहार के छोटे से गांव भागलपुर की रहने वाली है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया पर रील वीडियो से की थी। इनकी सोशल मीडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग हुई और इनपर साउथ इंडस्ट्री की नजर पड़ी। इन्हें साउथ इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। कई छोटे-मोटे रोल और कुछ विज्ञापन करने के बाद इन्हें फिल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” में मुख्य हीरोइन के तौर पर कास्ट कर लिया गया। जहां से इनके सिनेमा करियर की असली शुरुआत मानी जाती है।

संचिता बसु की फिल्में (Sanchita Basu Movies)

संचिता बसु की पहली फिल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” है। 2 सितंबर 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा रोमांटिक फिल्म थी। जिसे 2001 के समय की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया था। फिल्म में श्रीनु और संचित बसु ने हीरो हीरोइन की भूमिका निभाई है। जिसका डायरेक्शन वम्सीदर्शन और लक्ष्मीनारायण पेरिगा ने किया था। 

फिल्म श्रीनु और उसकी प्रेमिका यानी संचिता बसु के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों में गहरी दोस्ती और अटूट प्रेम दिखाया गया है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलती-जुलती प्रतिक्रियाएं मिली थी। बावजूद इसके फिल्म ने लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया था।

संचिता बसु के गाने

संचिता बसु ने अपने करियर में कई म्यूजिक वीडियो भी किये हैं। जिसमें “तू मेरा लव” (भोजपुरी गाना), दिल का दरवाजा और प्यार हो तो ऐसा मुख्य रूप से गिने जाते हैं। इनके अलावा अदाकारी ने मॉडलिंग करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाया और आगे चलकर उन्हें वेब सीरीज में काम करने का मौका मिल गया।

संचिता बसु वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार

लगभग साढ़े 3 साल के सिनेमा करियर के बाद ही संचिता को श्रद्धा पासी जयरथ निर्देशित “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज में हीरोइन की मुख्य भूमिका के लिए कास्ट कर लिया गया। जिसमें संचिता के साथ धवल ठाकुर ने हीरो की भूमिका निभाई है।

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज में प्यार और धोखे की कहानी देखने को मिलती है। जिसमें धवल ठाकुर कुलदीप और संचिता बसु सनाया के किरदार में नजर आई है। कुलदीप बैकवर्ड और काफी गरीब परिवार का लड़का है, जो पढ़ने में काफी तेज है। जबकि सनाया रईस और ऊंचे खानदान की खूबसूरत लड़की है। जो कुलदीप से बेइंतहा मोहब्बत करती है। सनाया और कुलदीप दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।

मगर जैसे ही इस बात की खबर सनाया के घर वालों को लगती है, तो वह एकदम पलट जाती है और कुलदीप का जीवन खतरे में पड़ जाता है। आगे चलकर कुलदीप IAS ऑफिसर बन अपने साथ हुए धोखे का बदला लेता है। जिसके साथ ही सीरीज आगे बढ़ती है। सीरीज में दर्शक प्यार, धोखा, कड़ी मेहनत और जुनून के रोमांचक मिश्रण के मनोरंजन में डूबे रहते हैं।

Sanchita Basu Movies 2025 | संचिता बसु की आगम फिल्में

संचिता बसु की आगामी फिल्मों से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर खबरें है की संचिता जल्द ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ है “टिल ठेके ताल” फिल्म में एक गांव की लड़की के किरदार में नजर आएगी। जिसकी फिलहाल घोषणा होना बाकी है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment