Sanjana Ganesan Net Worth: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों की हैं मालकिन

Sanjana Ganesan Net Worth: संजना गणेशन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की दुनिया का एक चर्चित और जाना माना नाम है। उनकी कड़ी मेहनत, लगन और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें क्रिकेट और अन्य खेलों की रिपोर्टिंग में एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। संजना गणेशन न सिर्फ अपने करियर को लेकर बल्कि अपनी निजी जिंदगी और लाइफस्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती है।

खासकर साल 2021 में भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के साथ शादी करके उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला किया है। संजना अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में बनी रहतीं हैं। आइए जानते हैं Sanjana Ganesan Net Worth कितनी है? और उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प क़िस्से।

संजना गणेशन शिक्षा और करियर की शुरुआत

संजना गणेशन पढ़ाई में काफी अव्वल दर्ज की स्टूडेंट थी। उनकी शुरुआती शिक्षा पुणे, महाराष्ट्र में हुई। उन्होंने पुणे के Symbiosis Institute of Technology से बी.टेक की डिग्री हासिल की है। संजना की रुचि हमेशा ही मीडिया और ग्लैमर की दुनिया में थी। वह अपने कॉलेज के हर छोटे बड़े इवेंट्स में हमेशा भाग लेती थी। इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने की अपनी प्रतिभा को पहचाना।

संजना ने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी शुरू की। मगर उन्होंने जल्दी ही यहां से अपने करियर को एक नए दिशा में आगे बढ़ाया। साल 2012 में फैमिना स्टाइल डीवा इन 2012 और 2013 में फैमिना मिस इंडिया 2013 ब्यूटी प्रेजेंस में भाग लिया। यह उपलब्धियां उनके करियर के लिए बड़ा मोड थी। संजना एक गोल्ड मेडलिस्ट भी है।

स्पोर्ट्स जर्नलिज्म बनने का सफर

साल 2014 में संजना ने अपने करियर को एक नया मोड़ दिया और MTV के रियलिटी Splitsvilla शो में भाग लिया। मगर चोट लगने के कारण वह शुरुआत में ही शो से बाहर हो गई। ठीक होने के बाद संजना ने अपने आप को एक स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के तौर पर चुना और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ जुड़ गई। उन्होंने लगातार कई सालों तक यहां काम किया। संजना ने साल 2019 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की भी ग्राउंड रिपोर्टिंग की। इसके साथ ही उन्होंने कई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मैचों को भी होस्ट किया था।

संजना गणेशन ने इंडियन प्रीमियर लीग, बैडमिंटन प्रीमियर लीग और इंडियन सुपर लीग सहित कई बड़े खेल इवेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज की। जहां से उसे टीवी जगत के साथ-साथ खेल जगत में भी एक अनूठी पहचान मिली।

साल 2021 में हुई थी बुमराह और संजना की शादी

संजना गणेशन और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। दोनों की शादी एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में हुई। कपल को एक बच्चा भी है। 4 दिसंबर 2023 को संजना ने अपने पहले बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह को जन्म दिया।

Sanjana Ganesan Net Worth

संजना की साल 2024 के मुताबिक कुल संपत्ति लगभग 10 से 12 करोड रुपए है। जो उन्होंने टीवी कार्यक्रमों, मॉडलिंग और स्पॉन्सरशिप आदि से कमाई है। संजना किसी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देने के लिए लगभग 20 से 40 लाख रुपए चार्ज करती है।

संजना और जसप्रीत बुमराह ने साल 2021 में अहमदाबाद में एक बंगला भी खरीदा था। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है। इसके अलावा संजना के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी संपत्ति के रूप में है। जिनमें 2 करोड़ की Nissan GT-R, 87 लाख रुपये वाली रेंज रोवर वेलर, 2.3 करोड़ रुपये की Mercedes-Maybach, और Toyota Innova Crysta का नाम शामिल है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment