Skoda Elroq: स्कोडा कंपनी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी मजबूती से पाव जमाये हुए है. यह लगातार अपने कार्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में स्कोडा की ओर से दमदार इलेक्ट्रिक कार लांच करने की घोषणा की गई है. यह कार Skoda Elroq है. जो अभी टेस्टिंग के दौरान मीडिया की नजरों में आई है. आइये इस शानदार रेंज क्षमता और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच होने वाली कार के बारे में विस्तार से जानते है।
Skoda Elroq Electric Car
Upcoming Electric Car Skoda Elroq एक कॉम्पैक्ट एसयूवी MEB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार होगी। बता दें, ये कम्पनी की पहली कार होगी, जिसके बोनेट पर कम्पनी का नाम दिया जायेगा। जो शानदार डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. कार में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल की जगह ट्रेडिशनल स्कोडा ग्रिल देखने को मिलेगा। और इसके ग्रिल में कैमरे और रडार्स दिए जाएंगे।
अगर आप हाल ही में या निकट भविष्य में कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे है, तो आपको इसके बारे में अवश्य विचार करना चाइये। ये कार साल के अंत तक लांच कर दी जायेगा। जो टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार से टक्कर लेगी। आइये इसके फीचर्स और अन्य खास जानकारी के बारे में जानते है।
Skoda Elroq Features
यह इलेक्ट्रिक कार कस्टमर्स को सभी आवश्यक फीचर्स और सुविधाओं की पेशकश करती है. इसके मुख्य फीचर्स में स्प्लिट हेडलैंप, वर्टिकल एयर कर्टेन, फॉक्स ग्रिल, व्हील आर्च और शार्प रेक्ड विंडस्क्रीन, मिनिमलिस्टिक केबिन और डुअल डिजिटल स्क्रीन कई शानदार अन्य फीचर्स शामिल है. कार का इंटीरियर भी काफी ज्यादा प्रीमियम फील कराता है।
9 एयरबैग की सुविधा
बता दे, स्कोडा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में आपको 9 एयरबैग की सुविधा दी जा रही है. ऐसा अक्सर बहुत कम कम्पनियाँ ही करती है. दरअसल स्कोडा ड्राइवर के साथ-साथ अन्य पैसेन्सजर्स को भी ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहती है. सामान्यतः किसी भी कार में 6 से 8 एयर बैग की सुविधा देखी जाती है. लेकिन स्कोडा इसे अन्य कार्स की तुलना में ज्यादा बेहतर बना रही है. जो सफर कर रहे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।
Skoda Elroq Electric Car Design
इस धासू इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम है. इसे स्लोपिंग रूफ के साथ पेश की जाएगी। अन्य इलेक्ट्रिक कार्स की तरह इसमें भी एरोडायनमिकली ऑप्टीमाइज्ड व्हील्स लगाए गए है. जो व्हील गैप रिड्यूसर से लैस आते है. इन व्हील्स का आकार 21 इंच है. इंटीरियर में 13-इंच की डायगोनल टचस्क्रीन देखने को मिलती है. साथ ही इसमें 470 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। जो सीटों को मोड़कर 1,580 लीटर तक हो सकता है।
Battery Power
कार के एलरोक 50 वेरियंट में 55kW की बैटरी दी जा रही है. और इसमें 168hp की मोटर देखने को मिलेगी। जबकि वेरियंट 60 में 63-kW पॉवर की बैटरी पैक और 201 hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. जो पिछले व्हील्स को भी पावर देने के लिए ज़िम्मेदार होगी। इसके टॉप वेरियंट्स एलरोक 85 और 85x में 82 Kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है।
Skoda Elroq Range
जानकारी के लिए बता दे कम्पनी स्कोडा की इस आगामी कार को 4 ट्रिम्स में बाजार में उतारेगी। जिसमें Skoda Elroq 50, 60, 85 और 85x शामिल है. वेरियंट के आधार पर टॉप स्पीड अलग-अलग होगी। जिनकी सूची नीचे दी गई है। कार के सभी वैरियण्ट्स में DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कार के साथ 11 kW AC चार्जर उपलब्ध कराया जायेगा।
वेरियंट | Range |
Skoda Elroq 50 | 160km/charge |
Skoda Elroq 60 | 160km/charge |
Skoda Elroq 85 | 560km/charge |
Skoda Elroq 85X | 560km/charge |
Price in India
कार को इसी साल 2024 के अंत में लांच किया जायेगा। जो फ़िलहाल टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजर रही है. बता दे यह कार लगभग 40 से 45 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत में लांच किये जाने की सम्भावना रही है. हालाँकि कम्पनी की ओर से इसकी कीमतों को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. अब इसकी एग्जिट कीमत कितनी होगी, ये तो इसके लांच के बाद ही पता चलेगा।
कम्पनी इस कार को भारत में लोअर कॉस्ट प्लेटफॉर्म के साथ पेश कर सकती है. इसके आलावा कम्पनी एक और सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है. जो 2026 तक मार्केट में नजर आ सकती है. इसके बाद कम्पनी की अन्य इलेक्ट्रिक SUV के आने की भी खबरें मिल रही है।
निष्कर्ष : इस लेख में हमने स्कोडा की आगामी कार Skoda Elroq की विस्तृत जानकारी दी है. जिसमें कार के फीचर्स, बैटरी, रेंज, डिज़ाइन और अनुमानित कीमत को कवर किया है. इस लेख का सोर्स गूगल और ऑफिसियल साइट है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो ऑफिसियल साइट विजिट करे, या हमारी टीम को सूचित करे. अगर आपको ये लेख यूजफुल और काम का लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है।