The Bhootnii Trailer: संजय दत्त की आगामी फिल्म द भूतनी के डायलॉग्स पर भड़के फैन्स

By: महेश चौधरी

On: Saturday, March 29, 2025 1:32 PM

The Bhootnii Trailer
Google News
Follow Us

The Bhootnii Trailer: संजय दत्त की आगामी फिल्म द भूतनी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शकों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर देखने में काफी भयानक और ड्रामेबाजी से भरपूर लग रहा है। जिसमें फेमस टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भूतनी के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म में इनके अलावा पलक तिवारी और सनी सिंह रोमांटिक तड़का लगाने वाले हैं। चलिए जानते हैं फिल्म का ट्रेलर कैसा है? और दर्शकों ने ट्रेलर देख क्या कुछ कहा है।

The Bhootni Trailer Out

करीब 2 मिनट 47 सेकंड के धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों को जबरदस्त रोमांचित कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत वर्जिन ट्री से होती है। इस ट्री के पास जाकर मन्नत मांगने से पूरी होती है और लोगों के जोड़े बनते हैं। यहां सनी और पालक का किरदार मन्नत मांगने जाता है। मगर इसके बाद उनके जीवन में तरह-तरह की पैरानॉर्मल घटनाएं होना शुरू होती है। ट्रेलर में जल्द ही संजय दत्त के किरदार की रक्षक के रूप में एंट्री होती है। जो कपल का बुरी आत्मा से पीछा छुड़ायेगा। अब यह देखना बाकी है क्या यह फिल्म थियेटर्स में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी? या फिर मेकर्स के निराशा हाथ लगेगी।

The Bhootnii Trailer पर फैंस की आई प्रतिक्रिया

द भूतनी फिल्म के ट्रेलर को देख संजय दत्त के फैंस ने उनकी बढ़ चढ़कर तारीफ की है। कोई कहता है फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी तो कोई फिल्म को लेकर एडवांस में बधाइयां दे रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए अपशब्द को लेकर खलनायक को ट्रॉल करने का भी प्रयास किया है। 

दरअसल ट्रेलर के आखिर में संजय दत्त भूत भगाने की विधि बताते हैं। जिसमें वे कहते हैं कि शेर के दो दांत, मगरमच्छ के नाखून और गोरिल्ला के बाल… इन सब का लड्डू बनाकर खा लो। इसके बाद एक पात्र संजय दत्त से पूछता है इससे क्या होगा?  तो वे कहते हैं की गां@-#ड फट जाएगी। इस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

कब होगी द भूतनी फिल्म रिलीज (The Bhootni Movie Release Date)

सिद्धांत कुमार सचदेव द्वारा निर्देशित द भूतनी फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज की जाएगी। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं  फिल्म में संजय दत्त का किरदार अपने अब तक के फिल्मी करियर में सबसे अलग रहने वाला है। जिसके लिए दर्शक जबरदस्त उत्साहित हो रहे हैं।

Leave a Comment