BitChat App के जरिए बिना इंटरनेट के भी दूसरे यूजर्स को मैसेज भेज सकेंगे। यह एप्लीकेशन web3 और ब्लूटूथ चैट जैसे फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। जो व्हाट्सएप का बड़ा कंपीटीटर भी बनता नजर आ रहा है। हालांकि BitChat App फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही इसे क्लासिक वर्जन में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते है.
BitChat App क्या है ?
BitChat App ट्विटर (X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी द्वारा तैयार किया गया है। जो एक डिसेंट्रलाइज्ड मैसेजिंग ऐप है। जो यूजर्स को बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेजना कि सुविधा देता है। यह एप्लीकेशन ब्लूटूथ आधारित पीयर टू पीयर नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है. जिसका चलते यूजर आस-पास मौजुद दूसरे ब्लूटूथ इनेबल डिवाइसेज से डायरेक्ट मैसेज भेज या रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. जो इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी भी है.
- यह एप्लीकेशन ब्लूटूथ ऑन डिवाइसेज के साथ मैसेज को 100% इनक्रिप्शन करके भेजेगा।
- इसकी रेंज लगभग 100 मी. रहने वाली है। हालांकि जैक डोर्सी ने 300 मीटर तक की रेंज का दावा किया है।
- भविष्य में इसमें वाई-फाई सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।
- BitChat दो यूजर्स के मैसेज सीधे एक दूसरे के पास भेजेगा। इसके बीच में कोई सर्वर काम नहीं करता।
- बिटचैट में ग्रुप के तौर पर रूम फीचर दिया जाएगा। जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड भी होगा।
- प्राइवेसी के मामलें में यह प्लेटफॉर्म टोरेंट नेटवर्क के जैसे काम करेगा।
BitChat Vs Whatsapp कौनसा है बेस्ट विकल्प
मौजूदा समय में मैसेजिंग के मामले में व्हाट्सएप की बादशाहत बरकरार है। हालांकि Whatsapp पर ग्राहकों के डाटा सुरक्षा को लेकर हमेशा ही आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे में बिटचैट दुनिया के लिए एक नया और भरोसेमंद मैसेजिंग प्लेटफार्म बन सकता है। मगर यह सीमित रेंज में ही काम करेगा। जो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी। एंड्राइड यूजर्स को बिटचैट का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि आईफोन यूजर TestFlight के जरिए इसका टेस्ट वर्जन डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।