Whatsapp New Features: दुनिया के सबसे बड़े चैटिंग प्लेटफार्म Whatsapp में लगातार आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। व्हाट्सएप की मूल कंपनी Meta ने हाल ही में Meta AI पेश किया है। जो लार्ज लैंगवेज़ मॉडल पर काम करता है। इस फीचर के अतिरिक्त भी व्हाट्सएप में पिछले कुछ महीनों में कई सारे नए फीचर्स ऐड किए है। आईये इन सभी फीचर्स के बारे मे एक एक करके विस्तार से जानते हैं।
Whatsapp New Features
Whatsapp में लगातार New Features जोड़े जा रहे हैं। पिछले एक साल में व्हाट्सएप में once view, स्क्रीन शेयर, प्रोफाइल सिक्योरिटी और एआई फीचर सहित अन्य कोई फीचर्स नए जुड़े है. जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने और यूजर की सुरक्षा बनाये रखते के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाते है. इसके अलाव मेटा ने व्हाट्सअप के जरिये ही अपने अन्य दो बड़े प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक को बिना व्हाट्सप्प बंद किये ही एक्सेस करने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है. आइये सभी फीचर्स को एक्सेस करने और इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार से जानते है.
Whatsapp Screen Share Feature
व्हाट्सप्प में कुछ समय पहले ही Whatsapp Screen Share Feature जोड़ा गया था. जिसके इस्तेमाल से कोई भी दो यूजर व्हाट्सप्प वीडियो कॉल के दौरान अपने डिवाइस की लाइव स्क्रीन दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा टेक और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों को हुआ है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले दो लोगों को वीडियो कॉल पर कनेक्ट होना पड़ता है. इसके बाद वो मोबाइल स्क्रीन शेयर आइकॉन पर क्लिक करके अपनी डिवाइस स्क्रीन पार्टनर के साथ शेयर कर सकते है।
बता दे शुरुआत में तो ये फीचर्स केवल दो लोगों के बिच ही काम करता था. मगर हालही में अपडेट के बाद कोई भी यूजर एक साथ अधिकतम 32 लोगों के साथ अपने डिवाइस की स्क्रीन शेयर कर सकता है। जो काफी ज्यादा यूजफुल लगता है. इसके आने से गूगल मीट और ज़ूम जैसे एप्लीकेशन को कड़ी टक्कर मिली है.
Once View WhatsApp Feature
व्हाट्सप्प ने यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ महीनों पहले एक नया फीचर्स पेश किया था. जिसका नाम Once View WhatsApp Feature है. इसके माध्यम से कोई भी यूजर किसी भी फोटो को अन्य यूजर के साथ ऐसी सेटिंग के साथ शेयर कर सकता है की फोटो रिसीवर उस फोटो को सिर्फ एक बार देख सकता है.
हालाँकि इस फीचर में एक कमजोरी थी की ये रिसीवर को स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देता था. जो इसकी फीचर की अहमियत को खत्म करने के बराबर था. जिसे बाद में मेटा ने ठीक कर दिया। और अब रिसीवर इमेज को सिर्फ एक बार देख सकता है. और स्क्रीन शॉट भी नहीं ले सकता।
Profile Privacy
व्हाट्सप्प अपने यूजर्स की DP फोटो /प्रोफाइल फोटो को भी काफी हद तक सुरक्षित करना चाहता है. पहले तो कोई भी यूजर जो किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल फोटो देख सकता था, वो उसका स्नैपशॉट भी ले सकता था. मगर अब व्हाट्सअप ने इसे प्राइवेसी का हनन मानते हुए अपडेट कर दिया है. अब कोई भी यूजर किसी भी अन्य यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीन शॉट नहीं ले सकता। ये फीचर यूजर की निजता के लिए तो फायदेमंद है ही, मगर साथ-साथ ये स्कैम से भी बचाने में मददगार है।
Whatsapp से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक खुलेगा
WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक मेटा के प्रोडक्ट है. जो काफी सालों से टॉप सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लिस्ट में बरकरार है. दरअसल मेटा नहीं चाहता की कोई भी यूजर इंस्टाग्राम और फेसबुक को विजिट करने के लिए भी व्हाट्सप्प एप्लीकेशन से बाहर आये. इसलिए मेटा ने व्हाट्सप्प में एक शानदार फीचर्स ऐड कर दिया।
इस फीचर्स के इस्तेमाल से कोई भी यूजर व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते समय व्हाट्सप्प से ही डायरेक्ट फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जम्प कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले यूजर को ऊपर दी गई 3 लाइन्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करके स्क्रीन स्क्रॉल डाउन करे. आखिर में फेसबुक और इंस्टाग्राम का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसपर क्लिक करके किसी भी एप्लीकेशन को खोल सकते है।
इसके आलावा मेटा ने हालही में लार्ज लैंग्वेज मॉडल आधरित एक नया एआई फीचर भी जोड़ा है. जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने और सभी सवालों के जवाब देने के साथ ही यह फीचर फ्री में हाई क्वालिटी इमेज जनरेट करने की सुविधा भी देता है।
बता दे, मेटा आगामी कुछ ही समय में और भी कई बेहतरीन फीचर्स को अपने सोशल प्लेटफार्म पर ऐड करने की योजना बना रहा है. जिनमें कई ai फीचर्स भी शामिल है।
निष्कर्ष : इस लेख में हमे मेटा द्वारा Whatsapp में जोड़े गए New Features की जानकारी दी है. जिसमे उन सभी यूजफुल फीचर्स को कवर किया है. जो एक व्हाट्सप्प यूजर को जानने चाहिए। इसका सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है।