IPL 2025 का 28वां मैच आज RCB और RR के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने हरे रंग की जर्सी पहनकर टॉस उछाला है। आरसीबी टीम हर आईपीएल सीजन के एक मैच में हरे रंग की जर्सी पहन कर खेलती है। फ्रेंचाइजी ऐसा करके देश दुनिया को संदेश देना चाहती है। चलिए जानते हैं आरसीबी टीम हरे रंग की जर्सी क्यों पहनती है?
RCB ने पहनी ग्रीन जर्सी – RCB Green Jersey Match
IPL 2025 के अहम मुकाबले में RCB और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुई हैं। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खास मैच में RCB की टीम पारंपरिक लाल जर्सी के बजाय हरी जर्सी में नजर आई है। खास बात यह है कि इस ग्रीन जर्सी को रिसाइकल्ड स्टेडियम वेस्ट यानी स्टेडियम के कचरे से बनाया गया है।
RCB मैच में ग्रीन जर्सी क्यों पहनती है?
RCB टीम का हरी जर्सी पहनने के पीछे की वजह है कि यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के मंच के माध्यम से देश दुनिया को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है और पर्यावरण प्रदूषण रोकने का संदेश देती है। कई सालों से चली आ रही यह परंपरा “Go Green” इनिशिएटिव के तहत शुरू की गई थी। खिलाड़ियों की यह हरे रंग की जर्सी मैदान के प्लास्टिक और अन्य वेस्ट मटेरियल के इस्तेमाल से तैयार की जाती है।
ग्रीन जर्सी में टीम के हार जीत के आंकड़े
RCB ने IPL इतिहास में अब तक कुल 14 बार ग्रीन जर्सी पहनी है और उसमें से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 9 मैचों में टीम की हार हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2015 का एक मैच मौसम खराब होने के चलते ड्रॉ हुआ था। बेशक इस जर्सी में आरसीबी की जीत का आंकड़ा बहुत ज्यादा नहीं रहा. मगर जब भी टीम ग्रीन जर्सी में मैदान में उतरती है तो चर्चा का विषय बन जाती है।