YouTube Shorts Update: यूट्यूब समय-समय पर वीडियो क्रिएटर से को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के बदलाव और अपडेट ला रहा है। कुछ समय पहले ही यूट्यूब ने कई AI फीचर्स की घोषणा की थी। जिन्हें आने वाले कुछ ही महीनों में रोल आउट कर दिया जाएगा। इसी बीच यूट्यूब ने हालही में एक और नई घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक अब शॉर्ट वीडियो क्रिएटर अधिकतम 3 मिनट तक के शॉर्ट वीडियो क्रिएट/अपलोड कर सकेंगे। वर्तमान में 59 सेकंड तक के वीडियो को शॉर्ट फीड में भेजा जाता है। मगर अब यूजर अधिकतम 3 मिनट तक के वीडियो को भी शॉर्ट फीड में ही भेजा जायेगा है। आईए जानते हैं यूट्यूब के इस नए अपडेट के बाद शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर को क्या फायदे और लॉन्ग विडियो क्रिएटर्स को क्या नुकसान होंगे? और यह अपडेट कब से लागू होने वाला है।
अब बना सकेंगे 3 मिनट लंबे यूट्यूब शॉर्ट वीडियो
युटुब ने हाल में जानकारी दी है कि अब यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के लंबाई 59 सेकंड से बढ़कर अधिकतम 180 सेकंड (3 मिनिट) कर दी गई है। इसके बाद अब शॉर्ट वीडियो क्रिएटर भी लॉन्ग वीडियो क्रिएटर की तरह ज्यादा बड़े शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे। यह वीडियो होरिजेंटल और वर्टिकल (वर्गाकार या ऊर्ध्वाधर) किसी भी आकर में होने के बाद भी इन्हें शॉर्ट फीड के लिए अपलोड किया जा सकेगा। यह सुविधा 15 अक्टूबर 2024 से सभी क्रिएटर को उपलब्ध करा दी जाएगी।
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि 15 अक्टूबर से पहले अपलोड किये गए सभी लंबे वीडियो जैसे हैं वैसे ही रहेंगे। और इनका वॉच टाइम मोनेटाइजेशन पॉलिसी के लिए गिना जाएगा। साथ ही इन विडियोज पर लॉन्ग फॉर्म रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल मोनेटाइजेशन पॉलिसी भी लागू रहेगी।
इस अपडेट से फायदा होगा या नुकसान
यूट्यूब के इस नए अपडेट के बाद लॉन्ग वीडियो क्रिएटर्स को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि 15 अक्टूबर के बाद तीन मिनट से कम अवधि के किसी भी वीडियो को चाहे वह ऊर्ध्वाधर या वर्गाकार किसी भी अनुपात में हो। लॉन्ग फॉर्मेट के बजाय शॉर्ट फीड में ही भेजा जायेगा। और इस वीडियो को शॉर्ट फॉर्म रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल से ही मोनेटाइज किया जाएगा। जो लॉन्ग फॉर्म रेवेन्यू शेयर के मुकाबले लगभग 98% कम होता है।
यानी 15 अक्टूबर के बाद अगर आप लॉन्ग फॉर्म रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल से ही कमाई करना चाहते हैं, तो आपके वीडियो की अवधि कम से कम 3 मिनट 1 सेकंड से ज्यादा होनी चाहिए।
दूसरी ओर जो लोग किसी भी कहानी या जानकारी को 59 सेकंड से कम समय में बताने में असक्षम है। उन्हें इस अपडेट के बाद अपनी बात समझाने के लिए 3 मिनट तक का समय मिलेगा।
बर्तनी होगी ये सावधानियाँ
यूट्यूब क्रिएटर्स की क्रिएटिविटी और डिजिटल सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए क्रिएटर्स को कॉपीराइट नियमों में बांधे रखता है। 15 अक्टूबर के बाद किसी भी शॉर्ट वीडियो में किसी अन्य वीडियो से 1 मिनट या इससे अधिक अवधि का वीडियो कॉपी किया हुआ पाया जाता है, तो उसे अवरुद्ध (ब्लॉक) कर दिया जाएगा. इसके अलावा वीडियो पर मालिकाना हक रखने वाला क्रिएटर भी कॉपीराइट का दावा कर सकता है। और अवरुद्ध वीडियो से होने वाली कमाई रोक दी जाएगी।
गलती से हटाएं गए वीडियो के बारे में दोबारा विचार विमर्श और रिव्यू करने के लिए क्रिएटर अपील दाहिर कर सकेंगे। अगर अपील सही पाई जाती है, तो वीडियो दोबारा यूट्यूब पर लाइव कर दिया जाएगा। साथ ही यह विडियो मोनेटाइजेशन के लिए भी योग्य होगा।
कॉपीराइट मामले में हटाएं गए वीडियो का प्रभाव यूट्यूब चैनल या अन्य विडियो पर नहीं पड़ेगा। हालांकि 90 दिनों में तीन कॉपीराइट स्ट्राइक आने पर चैनल हमेशा के लिए निलंबित (डिलीट) कर दिया जाएगा।
अन्य आवश्यक जानकारी
1 मिनट से कम अवधि वाले किसी भी शॉर्ट वीडियो पर शॉर्ट ऑडियो लाइब्रेरी से बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया जा सकता है। हालांकि 1 मिनट या 1 मिनट से अधिक अवधि के किसी भी बड़े या शार्ट वीडियो में कॉपीराइट फ्री म्यूजिक या यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से रॉयल्टी फ्री म्यूजिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट दावा नहीं मिलेगा।