5 Star Safety Rating Cars: यहां देखें सभी की लिस्ट

5 Star Safety Rating Cars: आजकल नई कार खरीदते समय उससे जुडी सभी जानकारी पर ध्यान देते हैं मगर उसकी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान देना ज्यादा मुनासिब नहीं समझते। लेकिन यह गलती उनकी और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा पर एक सवाल खड़ा करती है। यहां हम कुछ ऐसी गाड़ियों को कवर करेंगे। जिनको कार क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है। आईए सभी के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

5 Star Safety Rating Cars

जब कोई भी कार पूरी तरह से तैयार हो जाती है तो उसका कार क्रैश टेस्ट करवाया जाता है। जिसमें इंसानों की तरह ही डमी ड्राइवर और पैसेंजर बिठाये हुए होते हैं। यह डमी पैसेंजर्स से लैस कार जब किसी मजबूत दीवार से टकराती है तो उसका गहराई से निरीक्षण किया जाता है। और एक रिपोर्ट तैयार की जाती है कि अगर इस कार का एक्सीडेंट हो जाता है, तो इसमें बैठे लोगों को कितना नुकसान हो सकता है।

 पैसेंजर्स को एक्सीडेंट के बाद होने वाले नुकसान के आकलन के अनुसार ही कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। जिसमें बच्चों जवानों और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं।

Volkswagen Virtus Car Safety Rating

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

यह कार्ड फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च की गई है। जिसमें 999 सीसी और 1498 सीसी पावर के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। यह कार लगभग 18.12 किलोमीटर से 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है।

कार की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें तो यह कार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। जिसकी मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपए से टॉप मॉडल 19.41 लाख रुपए तक पहुंचती है।

यह कार बच्चों, बुजुर्गों और जवानों सभी की सुरक्षा को फाइव स्टार रेटिंग के साथ सुनिश्चित करती है। जो कई सुरक्षा फीचर्स के साथ-साथ सुविधाजनक फीचर्स की भी पेशकस करती है।

कार Volkswagen Virtus
टाइप पैट्रोल 
इंजन 999सीसी 
टॉर्क 178 Nm 
पॉवर 113.98 rpm 
सेफ्टी रेटिंग 5
साइट CLICK HERE 
Volkswagen Virtus

Skoda Slavia Car Safety Rating

5 Star Safety Rating Cars Skoda Slavia
Skoda Slavia Car | Source: Skoda

Skoda Slavia कार में 2 इंजन सीज देखने को मिलते हैं जो 1 लीटर (99सीसी इंजन) और 1.5 लीटर (1498सीसी इंजन) है। यह कार 114 से 147 बीएसपी का पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जिसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

इसका 1.5 लीटर इंजन लगभग 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। जिसकी कीमत लगभग 10.70 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

कार Skoda Slavia Car
टाइप पैट्रोल 
इंजन 999cc / 1498cc
पॉवर 114 bhp 
टॉर्क 178 Nm 
टॉप स्पीड 190 kmph 
रेटिंग 5 स्टार ग्लोबल NCAP 
साईट Click Here 
Skoda Slavia Car Overview

Skoda Kushaq Safety Rating 

Skoda Kushaq Safety Rating 
Skoda Kushaq | Source: Cardekho

Skoda Kushaq भी Skoda Slavia तरह ही 999cc or 1498 cc इंजन आप्शन के साथ मार्केट में लिस्ट की गई है। जिसका बेस मॉडल 10.89 लख रुपए से शुरू होता है। और इसका टॉप मॉडल 18.70 लख रुपए एक्स शोरूम कीमत तक पहुंचता है।

यह कार 1 लीटर इंजन के साथ लगभग 185 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती है। जिसका कंबाइंड माइलेज लगभग 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है।

कार Skoda Kushaq
टाइप पैट्रोल 
इंजन 999cc / 1498 cc
टॉर्क 178 – 250 Nm 
पॉवर 85 से 110 Kw 
टॉप स्पीड 190 kmph 
माइलेज 18 से 20 kmpl 
प्राइस 10.89 लाख 
रेटिंग 5 स्टार 
साइट Click Here 
Skoda Kushaq Safety Feature Overview

Volkswagen Taigun Car Safety Rating 

Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun | Source: Cardekho

कार में दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 1 लीटर 3 पेट्रोल सिलेंडर (999cc)  और 1.5 लीटर फोर पेट्रोल सिलेंडर इंजन (1498cc)  देखने को मिलता है।

यह कार 113.42 से 147.94 बीएसपी का पावर और 178 नाम का टॉर्क जनरेट करती है। जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 Nm का देखने को मिलता है। 

इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख से टॉप मॉडल 20 लाख तक पहुंचती है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 190 किलोमीटर प्रति घंटा है। और माईलेज 20 kmpl तक का मिलता हैं। 

कार Volkswagen Taigun 
प्रकार पेट्रोल/डीजल 
इंजन 999 cc 
Top speed 190 किलोमीटर प्रति घंटा 
माइलेज 20 kmpl 
प्राइस 11.70 लाख 
साइट Click Here 
Volkswagen Taigun Overview

इनके अलावा भी मार्केट में कई 5 Star Safety Rating Cars मौजूद हैं। जिनमें मुख्य रूप से टाटा की टाटा हैरियर, टाटा नेक्सोंन और टाटा सफारी का नाम शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment