इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के प्रसार के साथ ही विभिन्न प्रकार के आयामों के रास्ते खुले हैं। फ्रीलांसिंग इनमें से एक है। आजकल लाखों युवा घर बैठे फ्रीलांसिंग के सहारे हजारों और लाखों रुपए आसानी से कमा रहे हैं। इसके लिए उन्हें अपने नियमित कामों को छोड़ने की आवश्यकता भी नहीं है। वह समय निकालकर फ्रीलांसिंग सर्विस देकर अच्छा खासा कमाते हैं।
Freelancing क्या है?
फ्रीलांसिंग दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसका अर्थ यह हुआ “नियमित कार्यों जैसे पढ़ाई, नौकरी या व्यापार काम पूरा करने के बाद जो समय बचता है। उस समय में आप अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अतिरिक्त आय करने के लिए काम करते हैं।” यानी फ्रीलांसर की भूमिका में रहते हुए आपको अपने किसी भी काम से समझौता करने की आवश्यकता नहीं होगी। समय के साथ फ्रीलांसिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। जिसके चलते इसमें करियर बनाना काफी फायदेमंद होगा।
2024 में फ्रीलांसर कैसे बनें
फ्रीलांसिंग पिछले 4-5 सालों में काफी तेजी से प्रचलन में आया है। ऐसे में 2024 में फ्रीलांसर बनना थोड़ा कठिन काम हो सकता है। मगर प्रॉपर गाइडेंस और रेगुलर साथ काम करके एक सफल फ्रीलांसर बन सकते हैं।
फ्रीलांसिंग शुरू करने से पहले आपके पास किसी भी प्रकार की कोई एक स्किल होनी चाहिए। जिसके बारे में आपको काफी एडवांस नॉलेज हो। जिसकी सर्विस देकर आप फ्रीलांसिंग में करियर शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास फिलहाल किसी प्रकार की कोई स्कील नहीं है, तो आप तीन से चार महीने में किसी भी एक skill में काफी अच्छी पकड़ बना सकते हैं।
स्किल | सीखने की अवधि | फीस | आवश्यक इक्रूमेंट |
वीडियो एडिटिंग | 3 से 4 महीनें | 12 – 15 हज़ार | लॅपटॉप + अच्छी इंटरनेट स्पीड + काम करने लायक शांत वातावरण (स्किल के अनुसार सॉफ्टवेर ) |
कंटेंट राइटिंग | 3 से 4 महीनें | 15 – 20 हज़ार | |
सोशल मीडिया मार्केटिंग | 3 से 4 महीनें | 25 – 35 हज़ार | |
वेब डवलपमेंट | 8 से 12 महीनें | 20 – 30 हज़ार |
फ्रीलांसिंग में सफल कैसे बनें?
बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग में करियर बनाने के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मगर इनमें से कुछ लोग ही सफल फ्रीलांसर बन पाते हैं। इसका अर्थ यह नहीं है, कि असफल होने वाले लोगों के पास ज्यादा अच्छी और एडवांस स्किल नहीं है। यह सारा खेल क्लाइंट्स की खोज और मार्केटिंग पर निर्भर करता है। किसी भी एक स्किल में एक्सपर्टीज हासिल करने के बाद आपको अपनी टारगेटेड कैटेगरी के क्लाइंट्स को खोजने के लिए नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए। ताकि आपको आसानी से क्लाइंट्स मिल सके।
- सभी प्रकार की फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी एक अच्छी आकर्षक प्रोफाइल और अपने काम का पोर्टफोलियो लगाये। (Upwork, freelancer, Fiverr)
- लिंकडइन पर अपनी उपस्थिति बनाए और लिंकडइन पर उन लोगों की तलाश शुरू करें, जिन्हें आपकी स्किल की आवश्यकता है। लिंकडइन आपको क्लाइंट दिलाने में काफी हद तक मदद करेगा।
- सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी स्किल के मुताबिक प्रोफाइल बनाएं और उससे रिलेटेड कंटेंट अपलोड करें। उदाहरण के लिए अगर आप एक वीडियो एडिटर है, तो किसी भी बड़े क्रिएटर की बिफोर एंड आफ्टर वीडियो बनाकर अपलोड करें।
- आवश्यकता पड़ने पर पैड मार्केटिंग का सहारा ले। इसके लिए गूगल एड्स और इंस्टाग्राम मार्केटिंग एक शानदार कदम साबित होगा।
- ईमेल मार्केटिंग भी क्लाइंट ढूंढने में कभी कामगार है।