Free Stock Market and Stock Trading Courses 2024

Free Stock Market and Stock Trading Courses 2024: आजकल युवाओं की स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी बढ़ रही है। मगर स्टॉक मार्केट में एक्सपर्टीज हासिल करने के लिए लंबे समय तक सीखते रहना होगा। मौजूदा समय में ऐसे कई ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जहां स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध है। जिसकी ड्यूरेशन लगभग 6 से 8 महीने की है। मगर इसमें अच्छी पकड़ बनाने में डेढ़ से 2 साल तक का समय लग सकता है। यहां हम आपको स्टॉक मार्केट एंड ट्रेडिंग से जुड़े कुछ ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी देंगे। जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन मोड़ से कर सकते हैं।

Stock Market and Trading Course

स्टॉक मार्केट या ट्रेडिंग कोर्स में आपको निवेश करने की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आप अपनी सूझबूझ से किसी भी कंपनी के स्टॉक को एनालिसिस करके उसमें शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह कोर्स कई इकाइयों से मिलकर बना है। जिसमें ऑप्शन ट्रेडिंग, स्केल्पिंग, लॉन्ग टर्म निवेश और शॉर्ट्स टर्म निवेश शामिल हैं। 

Stock Market Course Fees

स्टॉक मार्केट कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से किया जा सकता है। ऑफलाइन इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करने पर इसकी फीस इंस्टिट्यूट से मिलने वाली सर्विस और सुविधाओं पर निर्भर करती है। जो औसत रूप से लगभग 50 हज़ार से 1 लाख तक पहुंच सकती है। जबकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह कोर्स 15,000 से 20,000 के बीच आराम से किया जा सकता है। हालांकि इसमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे लाइव चैट सपोर्ट नहीं मिल पाना, डाउट्स अच्छे क्लियर न होना आदि।

स्टॉक मार्केट फ्री में कैसे सीखें?

अगर आप स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग में नए हैं, तो आपको फ्री सोर्सेस से सीखने की सलाह दी जाती है। जिसके लिए आप यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं। भारत के पॉपुलर निवेशक पुष्कराज ठाकुर और घनश्याम टेक जैसे निवेशकों के यूट्यूब प्लेलिस्ट से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जो स्टॉक मार्केट के बेसिक्स क्लियर में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं। 

भारत के कई ब्रोकर फ्री स्टॉक मार्केट कोर्स की पेशकश करते हैं। जो पूरी तरह से ओपन सोर्स और नि:शुल्क है। 5 पैसा ब्रोकिं फगर्म द्वारा उपलब्ध स्टॉक मार्केट फ्री कोर्सेज से भी काफ़ी कुछ सीखा जा सकता है। जिसमें स्काल्पिंग, स्टॉक मार्केट बेसिक कोर्स, म्युचुअल फंड, करेंसी डेरिवेटिव कोर्स और तकनीकी एनालिसिस कोर्स शामिल है। यहां आप बिल्कुल निशुल्क रजिस्टर करके सीखना शुरू कर सकते हैं। 

स्टॉक मार्केट कोर्स का सिलेबस

स्टॉक मार्केट कोर्स सीखने के लिए एक बड़े सिलेबस को कवर करना होगा। जिसकी शुरुआत “फंडामेंटल ऑफ स्टॉक मार्केट” से शुरू होकर लाइव मार्केट प्रेक्टिस (प्रॉफिट) तक पहुंचता है। 

यहां हम आपको स्टॉक मार्केट की कुछ महत्त्वपूर्ण आउटलाइंस की जानकारी दे रहे हैं। जो स्टॉक मार्केट कोर्स का मूल आधार माने जाते हैं। 

  • अंडरस्टैंडिंग का स्टॉक मार्केट इंडिकेटर
  • टेक्निकल एनालिसिस
  • फंडामेंटल एनालिसिस
  • क्वानटेटिव एनालिसिस
  • बेसिक ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस
  • एडवांस्ड ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
  • रिस्क मैनेजमेंट
  • ट्रेडर्स साइकोलॉजी
  • सफल और असफल ट्रेडर्स केस स्टडी आदि मुख्य रूप से शामिल है। 

Top Books For Traders 

किसी भी चीज को सीखने के लिए बुक्स सबसे अच्छा माध्यम होती है। स्टॉक मार्केट सीखने के लिए अथवा स्टॉक मार्केट की गहराई से जानकारी हासिल करने के लिए किताबें आपके लिए एक बड़ा स्रोत बन सकती है। कुछ ऐसी पॉपुलर किताबें जिनको हर सफल निवेशक और ट्रेडर ने पढ़कर अपनी स्टॉक मार्केट जर्नी को काफी आगे बढ़ाया है। 

द इंटेलीजेंट इन्वेस्ट : जॉर्ज एस क्लासन द्वारा लिखी गई यह किताब स्टॉक मार्केट की बाइबल मानी जाती है। जिसकी अब तक लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा प्रतिलिपि बिक चुकी है। 

रिच डेड पुअर डेड: यह किताब एक ट्रेंडर और निवेशक के सोचने समझने के परंपरागत तरीके को बदलती है। और स्टॉक मार्केट के साथ – साथ रियल एस्टेट और बिजनेस जैसे विषयों पर काफी गहराई से जानकारी देती है। 

इनके अलावा भी द लिटिल बुक का कॉमन सेंस इन्वेस्टिंग, बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी, इंवेस्टोनॉमीऔर स्टॉक मार्केट क्रैश कोर्स बाय पुष्कर राज ठाकुर जैसी किताबों का सहारा लिया जा सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment