Aditi Mistry Biography in Hindi: कौन है अदिति मिस्त्री जिसने अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक से किया हर किसी को कायल

By: महेश चौधरी

On: Sunday, December 15, 2024 10:40 AM

Aditi Mistry Biography in Hindi
Google News
Follow Us

Aditi Mistry Biography in Hindi: इन दिनों इंटरनेट पर अदिति मिस्त्री छाई हुई है। जब से अदिति की बिग बॉस घर में एंट्री हुई है, चारों ओर उन्हीं की चर्चाएं हो रही है। वह अपने ग्लैमरस लुक और खूबसूरत अदाकारी के चलते हर किसी का दिल जितने में सफल रही। महज 24 साल की उम्र में ही अदिति ने सोशल मीडिया और मॉडलिंग की दुनिया में तगड़ा नाम कमाया है। इस लेख में हम Aditi Mistry के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Aditi Mistry Biography in Hindi

अदिति मिस्त्री का जन्म 26 जुलाई 2000 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। 2024 में अदिति मिस्त्री 24 साल की हो चुकीं हैं। इनके पिता एक व्यापारी और मां ग्रहणी है। गुजरात के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी अदिति मिस्त्री का पढ़ने में कुछ खास मन नहीं लगा। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने होमटाउन के स्थानीय स्कूल “साबरमती गर्ल्स स्कूल” से पूरी की है। उच्च शिक्षा के लिए अदिति ने गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। मगर बचपन से ही मॉडलिंग और फिटनेस में रुचि होने के चलते इन्होंने अपने करियर को इसी दिशा में आगे बढ़ाया।

अदिति मिस्त्री करियर की शुरुआत

बेशक अदिति ने किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम नहीं किया। मगर उनकी इंटरनेट पर फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अदिति ने कॉलेज के समय से ही अपने फिटनेस और मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कई मॉडलिंग शो में भाग लिया और अपनी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कई कार्यक्रमों में गेस्ट अपीयरेंस भी दी है।

अदिति मिस्त्री ने अभिनेता और फिटनेस गुरु साहिल खान के साथ भी काम किया है। जहां से अदिति की लोकप्रियता में तगड़ा इजाफा हुआ और उन्हें कई फिटनेस पत्रिकाओं में जगह मिली। अदिति अपने ग्लैमरस लुक और फिटनेस के चलते बहुत कम समय में ही सोशल मीडिया स्टार बन गई।

बिग्ग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री

अदिति ने कई फिटनेस प्रेजेंस और मॉडलिंग शो से अपने करियर को आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अदिति की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अदिति बिग बॉस में कदम रखते ही तगड़ी लाइमलाइट में आ गई। हर कोई उनके ग्लैमरस लुक और अनोखी फिटनेस को देखकर चौक गया। अदिति ने बिग बॉस 18 में करीब दो हफ्ते का समय गुजारा। इसके बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया।

अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया प्रोफाइल (Aditi Mistry Instagram)

अदिति की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब तीन मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। बिग बॉस में जाने के बाद उनके फॉलोअर्स में तगड़ी ग्रोथ हुई है। उनके फेसबुक पर भी करीब 70,000 फॉलोअर्स है। हालांकि वह फेसबुक पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहती। अदिति सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक, फिटनेस और प्रोजेक्ट्स से जुड़े पोस्ट शेयर करती है। जो फैंस को भी खूब पसंद आते हैं।

अदिति मिस्त्री बॉयफ्रेंड (Aditi Mistry Boyfriend)

अदिति अपनी निजी लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती है। सोशल मीडिया में खबरें है कि अदिति और आर्यन खान (फिटनेस मॉडल) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में है। अक्सर दोनों की काफी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में ट्रेंड करती है।

अदिति मिस्त्री नेटवर्थ 2025

साल 2025 के मुताबिक आदिति मिस्त्री की कुल नेटवर्थ करीब 5 करोड़ बताई जाती है। जो उन्होंने मॉडलिंग, असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन के माध्यम से अर्जित की है। अदिति एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी गाड़ियां शामिल है।

Leave a Comment