वज़न नहीं टैलेंट मायने रखता है… रिजेक्शन से सफलता तक अंजलि आनंद की अनसुनी कहानी

अभिनेत्री अंजलि आनंद इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई है। वह हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल के साथ-साथ अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के चलते चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने 9 महीने में बिना जिम गए, अपना ऐसा बॉडी ट्रांसफॉरमेशन किया है कि लोग उन्हें पहचानने में भी धोखा खा रहे हैं। अंजलि ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की वजह और इसका सफर साझा किया है।

कौन हैं अंजलि आनंद

अंजलि का जन्म 1992 में मुंबई में हुआ था। बचपन में ही अंजलि के सिर से पिता का साया उठ गया। उनकी मां एक बैकग्राउंड डांसर थी। जिसके चलते अंजलि भी धीरे-धीरे इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाने लगी। माँ से प्रेरित होकर अंजलि ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षण लेकर अपने करियर की शुरुआत की। 

लोग देते थे ताने

जब अंजलि किसी रोल के लिए ऑडिशन देने जाती थी तो उन्हें लोग काम देने के बजाय ताने मारते थे कि उन्हें पहले अपना वजन कम करना चाहिए और अपने हुलिये पर काम करना चाहिए। यहां तक की अंजलि को लोगों ने यह तक कह दिया था की उन्हें इस इंडस्ट्री से अब कुछ खास उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और अपना कैरियर किसी दूसरी फील्ड में बनाना चाहिए। मगर अंजलि के सपनों की बुलंदियों के आगे यह ताने कुछ खास असरदार नहीं रहे और वह टीवी सीरियल में छोटे-मोटे रोल करने लगी।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बदली तस्वीर 

लगातार टेलीविजन इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार 28 जुलाई 2023 में रिलीज हुई फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” ने अंजलि आनंद की किस्मत बदल दी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसमें अंजलि ने गायत्री रंधावा की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद अंजलि ने रात जवान है और हाल में रिलीज हुई डब्बा कार्टेल जैसी सफल वेब सीरीज से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन किया और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। डब्बा कार्टेल वेब सीरीज में अंजलि का बॉडी ट्रांसमिशन हर किसी को पसंद आया। इसके बाद वह सुर्खियों में आ गई।

अंजलि आनंद बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी (Anjali Anand Body Transformation Journey)

अंजलि को जब लोगों ने डब्बा कार्टेल वेब सीरीज में देखा तो वे हैरान रह गए। हर कोई उनके सोशल मीडिया पर जाकर उनके बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के बारे में कमेंट करने लगा. अंजलि बताती है की उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लोगों के ताने और बॉडी शेमिंग की वजह से उन्होंने खुद को बदलने का फैसला किया। उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के लिए जिम में कदम भी नहीं रखा। वह कहती है कि उन्होंने लगातार 9 महीनों तक पोर्शन कंट्रोल करते हुए अपना वजन घटाया है। उनका यह लुक उन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक पर्सनालिटी देता है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment