5 हज़ार के बजट में मिलने वाले शानदार कूलर, कीमतें बढ़ने से पहले करें ऑर्डर

By: महेश चौधरी

On: Wednesday, April 16, 2025 9:06 AM

Best Air Coolers Under 5000
Google News
Follow Us

अप्रैल महीने से गर्मी का कहर शुरू हो गया है। बजट कम होने के चलते लोग AC की बजाय Air Coolers (एयर कूलर्स) की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अगर आप भी अपने बजट में Best Air Coolers की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको 5000 के बजट में आने वाले बेस्ट एयर कूलर्स की जानकारी देंगे।

5 हज़ार के बजट में मिलने वाले शानदार कूलर

जैसे-जैसे गर्मी का कहर बढ़ेगा। वैसे-वैसे एयर कूलर, फ्रिज और AC जैसे होम अप्लायंसेज की कीमतें भी तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में समय रहते बजट में एयर कूलर खरीदना एक फायदेमंद कदम साबित होगा। Best Air Coolers Under 5000 की इस लिस्ट में हमने उन ब्रांड्स के कूलर्स को शामिल किया है। जो सालों से लाखों ग्राहकों के भरोसे के साथ बाजार में मौजूद है। 

Hindware Smart Appliances 

Hindware Smart Appliances Air Cooler एक शानदार एयर कूलर है. इसमें 25 लीटर क्षमता का वाटर टैंक दिया गया है. जो रात भर ठंडी हवा देगा। इस कूलर में अलग से खास फिल्टर लगाया गया है, जो वाटर टैंक को कीड़ो और धूल से बचाने का काम करता है. जिससे लम्बे समय तक पानी भरें रहने के बाद भी बदबू की समस्या नहीं होगी। कूलर में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और आइस चेंबर भी लगाया गया है, जो एक बंद कमरे को कुछ ही मिनटों में एकदम ठंडा कर देता है. अमेज़न पर यह एयर कूलर मात्र ₹4,699 रूपये में उपलब्ध है. जिसे 3.5 की रेटिंग मिली हुई है. 

Crompton Ginie Neo Personal Air Cooler

क्रॉम्पटन जिनी नियो पर्सनल एयर कूलर उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो काफी छोटी जगह या छोटे कमरे के लिए कूलर खरीदना चाहते हैं। 10 लीटर वाटर टैंक क्षमता वाले इस कूलर में लगाया गया हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स एक छोटे कमरे को तेजी से ठंठा कर देता है. यह कूलर दूसरें कूलरों के मुकाबलें लगभग आधी कम बिजली खर्च करता है. और इन्वर्टर से भी बिना किसी रूकावट के चलता है. क्रॉम्पटन जिनी नियो पर्सनल एयर कूलर की कीमत की बात करें तो यह कूलर मात्र ₹3,898 रूपये में अमेज़न पर उपलब्ध है. 

RR Zello 25 Ltr Personal Air Cooler

यह कूलर भी एक छोटे कमरे के लिए उपयुक्त है। जिसमें 25 लीटर क्षमता का वॉटर टैंक लगाया गया है। यह कूलर तीन स्पीड पर चलता है। जो टॉप स्पीड में काफी दूर तक हवा फेंकता है। इसपर कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी दी जा रही है। जिसे घरेलू लाइट के साथ साथ इनवर्टर और सोलर के साथ भी आसानी से चलाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह पर्सनल कूलर 4500 रुपए में अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment