Best Online Course For Remote Job: अगर आपको कोई स्किल आती है, तो रिमोट जॉब पाना काफी आसान काम है। अपनी स्किल्स को मोनेटाइज करके आप घर बैठे हजारों या लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं। वर्तमान में E- कॉमर्स, ड्रापशिपिंग (Dropshipping) और सोशल मीडिया मैनेजर एक्सपर्ट की तगड़ी डिमांड है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन कोर्स सजेस्ट करेंगे। जिन्हें करके आप घर बैठे Remote Job पा सकते हैं।
Table of Contents
Best Online Course For Remote Job
वैसे तो आपको ऑनलाइन ऐसे कई कोर्स मिल जाएंगे। जिन्हें सीखकर आप घर बैठे कमाई शुरू कर सकते हैं। मगर हम आपके यहां कुछ ऐसे ट्रेडिंग और हाई सैलेरी वाले कोर्सेज का सुझाव देंगे। जो आने वाले 8 से 10 सालों तक आपको एक सुरक्षित रिमोट जॉब दिलाने में मददगार होंगे। आईये उनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं।
ई-कॉमर्स मार्केटिंग कोर्स (e-commerce marketing course)
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने ई-कॉमर्स बिज़नेस की ओर हर किसी का ध्यान खींचा है। जिसमें शानदार मुनाफा और इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। ई-कॉमर्स सीखना काफ़ी आसान है। इसके लिए यूडेमी और Coursera जैसे ऑनलाइन कोर्स प्लेटफार्म पर काफी सस्ते में कोर्स उपलब्ध है। जिनकी ड्यूरेशन 6 से 8 महीने की है।
ई-कॉमर्स की गहराई से नॉलेज और अच्छा एक्सपीरियंस लेने के बाद किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी या स्टार्टअप में एक अच्छी सैलरी के साथ रिमोट जॉब पाई जा सकती है। साथ ही अपना खुद का भी ई-कॉमर्स ब्रांड शुरू करके शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है।
एक ई-कॉमर्स एक्सपर्ट्स की किसी भी कंपनी में भूमिका कंपनी के प्रोडक्ट्स को सूचीबद्ध करना, ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करना है। और कम समय मे ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर्स हासिल करना है।
इसके अलावा एक ई-कॉमर्स एक्सपर्ट को ई-कॉमर्स बिज़नेस में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर जैसे shopify, वर्डप्रेस, शॉपिंग डैशबोर्ड आदि की गहराई से नॉलेज होनी चाहिए। और प्रिंटिंग इनवॉइस जैसी मशीन ऑपरेट करना भी आना चाहिए।
ड्रापशिपिंग (Dropshipping)
ड्रॉपशिपिंग और ई-कॉमर्स एक ही प्रकार का बिजनेस और जॉब मॉडल है। मगर इसमें कुछ खास अंतर देखने को मिलते हैं। ड्रॉपशिपिंग ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। नुकसान का खतरा कम होने के कारण नए इंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ड्रॉपशिपिंग को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। जिसके चलते ड्रॉपशिपिंग में जबरदस्त जॉब अपॉर्चुनिटी देखने मिल रही है।
Best Online Course For Remote Job की लिस्ट में शामिल ड्रॉपशिपिंग कोर्स 7 से 8 महीनों (इंटर्नशिप के साथ) की ड्यूरेशम में पूरा किया जा सकता है। जिसकी एवरेज फीस 15 से 25 हज़ार ऑफलाइन जबकि 5 से 8 हज़ार ऑनलाइन देखने को मिलती है।
भारत में एक एवरेज ड्रॉपशिपिंग एक्सपर्ट 20 से 25000 प्रति महीना सैलरी के साथ नौकरी शुरू कर सकता है। साथ ही अपना खुद का ई-कॉम बिजनेस शुरू करने की भी तगड़ी अपॉर्चुनिटी मिलती है।
सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
आजकल हर कोई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर बनना चाहता है। मगर व्यस्त लाइफस्टाइल और समय की कमी के चलते क्रिएटर के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। जहां से एक सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब उत्पन्न होती है। सोशल मीडिया मैनेजर की भूमिका सोशल मीडिया अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करना, ग्रोथ और डाउनफॉल को ट्रैक करना, लगातार अपनी ऑडियंस के पसंद ना पसंद को एनालिसिस करके कंटेंट स्ट्रेटजी बनाना जैसी चीज शामिल है।
सोशल मीडिया मैनेजर कोर्स की अवधि 5 से 7 महीने की है। यह कोर्स ऑनलाइन 8 से 10 हज़ार में उपलब्ध है। जबकि ऑफलाइन में 15 से 20 हज़ार तक आराम से किया जा सकता है। भारत में एक सोशल मीडिया मैनेजर की शुरुआती सैलरी 20 से 25 हज़ार के करीब रहती है। हालांकि उसकी स्किल्स और अनुभव के आधार पर ही उसकी सैलरी कम या ज्यादा होगी।
कैसे मिलेगी पहली रिमोट जॉब?
किसी भी एक स्किल में एक्सपर्टीज हासिल करने के बाद पहली रिमोट जॉब पाना काफी आसान हो जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए कुछ खास और कामगार तरीके अपना सकते हैं।
- कोर्स पूरा करने के बाद कम से कम 3 महीने की इंटर्नशिप करें। जहां का एक्सपीरियंस और नेटवर्क आपको जल्दी जॉब दिलाने में मदद करेगा।
- अपने काम का एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाकर इंटरनेट/वेबसाइट पर लाइव करें। यह पोर्टफोलियो आपके बारे में जानकारी, आप कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं जैसी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता हो।
- सोशल मीडिया पर अपने काम के इर्द-गिर्द कंटेंट बनाना शुरू करें। जैसे अगर आप एक ई-कॉमर्स एक्सपर्ट है, तो अपनी जर्नी और कुछ प्रोजेक्ट्स के ट्यूटोरियल सोशल मीडिया में शेयर करें।
- लिंकडइन आपको फर्स्ट रिमोट जॉब दिलाने में काफी हद तक मदद करेगा। रेगुलर अपनी कैटेगरी से जुड़े लोगों को अपना पोर्टफोलियो और रिज्यूम शेयर करते रहे।
- कुछ ऐसे लोगों से संपर्क करें जो पहले से किसी कंपनी में रिमोट या ऑफिस जॉब कर रहे हैं। उनके रिफरेंस से आपको काफी जल्दी जॉब मिल सकती है।