ChatGPT Down: चैट जीपीटी का सर्वर 2 महीनें में चौथी बार हुआ डाउन, Bad Gateway से परेशान हुए यूजर्स

By: महेश चौधरी

Last Update: January 23, 2025 3:46 PM

2 महीने में चैट जीपीटी का सर्वर चौथी बार क्रैश ChatGPT Down
Join
Follow Us

ChatGPT Down: चैट जीपीटी का सर्वर क्रैश कर गया है। पिछले 2 महीने में यह चौथी बार है। जब ओपन एआई के सबसे पॉपुलर एआई चैट बॉट “चैट जीपीटी” का सर्वर डाउन हुआ है। इस समय में चैट जीपीटी की वेबसाइट खोलने पर “बेड गेटवे” और एरर डिस्प्ले हो रहा है। यूजर चैट जीपीटी के कमांड बॉक्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

2 महीने में चैट जीपीटी का सर्वर चौथी बार क्रैश

ChatGPT Down: ओपन एआई के सबसे पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड चैट बोर्ड चैट जीपीटी का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स ने चैट जीपीटी में आउटेज की रिपोर्ट की है। यूजर्स कैसे-तैसे ChatGPT के कमांड बॉक्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। मगर या तो कमांड बॉक्स ओपन नहीं हो रहा और अगर होता भी है, तो वह कोई इनपुट नहीं ले रहा। पिछले दो महीने में चैट जीपीटी का सर्वर 4 बार क्रश हो चुका है। 

चैट जीपीटी का सर्वर पहली बार 8 नवंबर 2024 को यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के चलते क्रश कर गया था। फिर 11 दिसंबर को भी सर्वर डाउन हुआ था। इस दौरान चैट जीपीटी के साथ-साथ सोरा और एपीआई तीनों प्लेटफार्म में ही बड़ा आउटेज आया था। इसके बाद 27 दिसंबर को भी रात 12:00 बजे चैट जीपीटी का सर्वर कुछ समय के लिए डाउन हो गया था। 

चैट जीपीटी का सर्वर डाउन होने के तुरंत बाद से ही यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ओपन आई को रिपोर्ट करना शुरू किया है। लगभग 6000 से भी ज्यादा लोगों ने Chat GPT Down की रिपोर्ट की है।

खबरें लिखे जाने तक चैट जीपीटी का सर्वर डाउन है और कंपनी की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Comment