चीन ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में लंबी छलांग लगाई है। चीन के एक AI स्टार्टअप द्वारा हाल ही में DeepSeek AI पेश किया गया है। जो एक रिजनिंग मॉडल है। इसके आगे चैट जीपीटी और जैमिनी जैसे पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म्स भी कमजोर लगने लगे हैं।
DeepSeek AI क्या करता है?
DeepSeek AI एक रीजनिंग मॉडल है। जो रीजनिंग लैंग्वेज के आधार पर काम करता है। Deep Seek R1 के आने से चैट जीपीटी और दूसरे एआई टूल्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। यह नया एआई टूल सामान्य सवाल-जवाब के अलावा गणित, कोडिंग, मेडिकल और अन्य कई क्षेत्रों की गहरी जानकारी रखता है। जो कई मामलों में चैट जीपीटी से भी बेहतर साबित हुआ है।
डीप सीक आर1 को लियांग वेलफैंग ने लांच किया है। जो एक हेज फंड के मैनेजर भी है। इस नए टूल को लांच कर लियांग सिलिकॉन वैली के हीरो बन गए हैं। इसके साथ ही मेटा, ओपन एआई, एंथ्रोपिक और गूगल जैसे दिग्गज जॉइंट्स के बीच एआई को लेकर जंग भी छिड़ गई है।
DeepSeek Vs Chat GPT
मौजूदा समय में ओपन एआई के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सबसे बड़ा यूजर बेस है। मगर जब से डीप सीक एआई लॉन्च हुआ है। इसने एक अलग ही जंग छेड़ दी है। हर कोई यह जानना चाहता है, कि अगर Deep Seek AI चैट जीपीटी से बेहतर है, तो वह कैसे…
- डीप सीक दुनिया का ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड टूल है। जो काफी ज्यादा इंसानों की तरह सोचने, समझने और काम करने की क्षमता रखता है। यहां तक की इसमें चैट जीपीटी से भी ज्यादा बेहतर आउटपुट देने की क्षमता है।
- इसका यूजर इंटरफेस चैट जीपीटी की तरह ही है। जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- चैट जीपीटी का सब्सक्रिप्शन प्लान $15 मासिक है। जबकि डीप सीक का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान $1 से भी काम है।