Harley Davidson Price After Reduce Import Duty: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न श्रेणियां की मोटरसाइकिलों पर लागू कस्टम ड्यूटी में 50% की कटौती करते हुए अब 40% कर दिया है। जिसके चलते भारत के बाहर तैयार की गई 1600 सीसी इंजन की गाड़ियों की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। शोरूम के बाहर हार्ले डेविडसन बाइक के खरीदारों की भीड़ जमने लगी है।
Harley Davidson Bikes Price
अमेरिकी 2 व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन की भारत में कुल 10 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें सबसे ज्यादा फेमस हार्लि-डेविडसन स्पोर्टस्टर S, हार्लि-डेविडसन फ़ैट बॉब और हार्लि-डेविडसन x440 गाड़ियां हैं. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हार्ले डेविडसन X440 है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2,40,000 से शुरू होती है। जबकि सबसे महंगी बाइक हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 41 लाख 78 हजार से शुरू होती है। कस्टम ड्यूटी में छूट मिलने के बाद इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।
ये गाड़ियां भी होगी सस्ती
ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी भारत और अमेरिका के बीच हमेशा ही विवाद का विषय रहा है। मगर अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनते ही ट्रंप ने आश्वासन दिया था कि वह अपने दोस्ताना रिश्ते के तहत मोदी जी से बातचीत कर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती करने की मांग करेंगे। जिस पर भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए बजट 2025 में मंजूर कर लिया है।
हार्ले डेविडसन के आलावा यामाहा YZF R1, होंडा CBR650R, कावासाकी निंजा 650, अफ्रीका ट्विन, कावासाकी निंजा 1000SX, गोल्ड विंग, यामाहा MT 09 और अप्रिलिया RS660 बाइक्स की कीमतों में भी राहत मिलेगी।
- SKD: जिन गाड़ियों का इंजन विदेश में बनता है। लेकिन बाकी के पार्ट्स भारत में असेंबल किए जाते हैं। उन पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 25% से 20% किया गया है.
- CKD: इस तरह के प्रोडक्ट्स के अलग-अलग पार्ट्स को भारत में आयात किया जाता है और फिर भारत में ही इन्हें असेंबल करके बेचा जाता है। जिससे भारतीयों को रोजगार मिलता है। जिस पर पहले 15% आयात शुल्क था। जो अब 10% कर दिया गया है।
- CBU : सीबीयू मोड़ से भारत में इंपोर्ट होने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 50% से घटाकर 30% कर दी गई है.