इनफिनिक्स और टेक्नो में से कौन सा सबसे अच्छा है?

मार्केट में टेक्नो और इनफिनिक्स के एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसके कारण सही फोन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। इनफिनिक्स और टेक्नो दोनों ही ब्रांड्स बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं और अपने ग्राहकों को कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑफर करते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइसिंग एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं।

Infinix Vs Tecno Smartphone

इनफिनिक्स और टेक्नो में से कौनसे ब्रांड का स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। यह जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि दोनों ही स्मार्टफोन ट्रांसन होल्डिंग्स (Transsion Holdings) मूल कंपनी के ब्रांड है। हालांकि दोनों ही मोबाइल्स के अपने-अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर है।

Infinix Smartphone: इनफिनिक्स स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको इसकी खूबियों और कमियां जान लेनी चाहिए।

इनफिनिक्स मोबाईल की खूबियां

  • इनफिनिक्स का मोबाइल सॉफ्टवेयर के मामले में टेक्नो से काफी बेहतर है। इसके साथ ही सिक्योरिटी अपडेट्स और फीचर्स भी समय पर मिलते है।
  • इनफिनिक्स के कई स्मार्टफोंस में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
  • इनफिनिक्स की डिजाइन काफी बेहतरीन होती है। इनकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है।
  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी बैकअप की सुविधा मिलती है।

इनफिनिक्स मोबाईल की कमियां 

इनफिनिक्स के मोबाइल टेक्नो की तुलना में थोड़ी ज्यादा महंगे मिलते हैं। यूजर्स को हमेशा कैमरा क्वालिटी को लेकर शिकायत रहती है। हालांकि महंगे मोबाइल्स में कैमरा क्वालिटी थोड़ी ठीक-ठाक मिलती है। मगर टेक्नो के सस्ते मोबाइल में भी काफी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। कैमरा क्वालिटी और कीमतों को लेकर इंफिनिक्स थोड़ा कमजोर नजर आता है।

इनफिनिक्स पॉपुलर सीरीज

  • इनफिनिक्स स्मार्ट
  • हॉट सीरीज
  • इनफिनिक्स नोट सीरीज
  • जीरो X

टेक्नो मोबाईल की कमियां और खूबियां

  • टेक्नो मोबाइल के यूजर्स को ज्यादातर समय फिंगरप्रिंट सेंसर काम न करने की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा मोबाइल का वॉल्यूम अप-डाउन और पावर बटन भी बहुत जल्दी खराब हो जाता है। यानी टेक्नो की बिल्ड क्वालिटी काफी कमजोर है। 
  • दूसरी और टेक्नो की बैटरी और चार्जिंग क्षमता इंफिनिक्स की तुलना में बेहतर है। टेक्नो की Camon सीरीज शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस और किफायती कीमत में ग्राहकों का दिल जीतती है।

टेक्नो पॉपुलर सीरीज

  • पॉप सीरीज 
  • स्पार्क सीरीज 
  • पोवा टेक्नो 
  • टेक्नो कैमन

इनफिनिक्स और टेक्नो में समानताएं

  • दोनों ही स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग होने के बावजूद एक ही प्रकार की सुविधाएं देते हैं। 
  • दोनों स्मार्टफोंस की कीमतें सस्ते से लेकर मिड रेंज तक पहुंचती है। हालांकि इंफिनिक्स के स्मार्टफोन थोड़े ज्यादा महंगे हो सकते हैं। 
  • दोनों का अनबॉक्सिंग अनुभव एक जैसा है। 
  • इनफिनिक्स और टेक्नो दोनों ही ब्रांड की लगभग चार से पांच सीरीज मार्केट में उपलब्ध है।

अगर आपको बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन के साथ बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आप इनफिनिक्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जबकि आपको कैमरा क्वालिटी के साथ बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग की सुविधा चाहिए तो आपके लिए टेक्नो बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment