iPhone iOS 18 Update में होम स्क्रीन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन और ऐप लॉक जैसे कई फीचर शामिल

iPhone iOS 18 Update: IPhone ने WWDC 2024  इवेंट के दौरान iOS 18 की घोषणा कर दी है। आधिकारिक तौर पर यह ऑपरेटिंग सिस्टम सभी सपोर्टेड आईफोंस में साल के अंत तक उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा. जिसमें मेल, एसएमएस, फोटो, मैप्स और अन्य सभी एप्लीकेशन के साथ-साथ कई नए आर्टिफिशियल टूल्स/फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

iPhone iOS 18 Update

जैसा कि हमने बताया कि iOS 18 साल के अंत तक पूर्ण रूप से सभी सपोर्टेड डिवाइस में देखने को मिलेगा। जिसके लिए संभावित रूप से सितंबर 2024 में iOS 18 अपडेट्स मिलने शुरू होंगे। एप्पल पिछले कई सालों से सितंबर महीने में अपने नए प्रोडक्ट और नए ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग करता आया है। जिसे बरकरार रखते हुए 10 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज, एप्पल वॉच 10 और वियरेबल डिवाइस के साथ-साथ iOS 18 की भी लॉन्चिंग करने जा रहा है। 

एप्पल डेवलपर्स को मिला iOS 18 का अपडेट

जानकारी के लिए बता दे, एप्पल के डेवलपर प्रोग्राम टीम के सदस्य अभी से iOS 18 का बीटा वर्जन डाउनलोड करके इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग के प्रचलित पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार iOS 18 के बीटा वर्जन 4 तक पहुंच बन चुकी है। आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने से पहले आने वाला आखिरी iOS 18 बीटा होगा।

iPhone iOS 18 Features

iOS 18 में टेक्स्ट ओवरव्यू, राइटिंग असिस्टेंट और जेनरेटिव Ai इमेज जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि दिलचस्प बात यह होगी कि एप्पल इंटेलिजेंस को iOS 18 के शुरुआती रोल आउट के बाद निलंबित किया जा सकता है। क्योकि इसे दुनिया के लिए उपलब्ध कराने से पहले अपने एआई फीचर्स को अच्छे से टेस्ट करने और उनकी कमियों को ठीक करना चाहता है।

Photo App के डिजाइन में बदलाव

iPhone iOS 18 Update में फोटो ऐप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमें सिंगल फोटो लेआउट की सुविधा के साथ-साथ ट्रिपल ग्रिड फॉर्मेट में फोटोज डिस्प्ले होगी। जो एक बेहतरीन यूजर इंटरफेस के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा स्क्रीनशॉट, कैमरा या सोशल मीडिया के लिए अलग से फोटो ग्रुप को कैटिगरी फिल्टर करने फाइंड करने का फीचर होगा। जो किसी भी फोटो को ढूंढने के लिए मदद करेगा।

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन की सुविधा

iOS 18 में यूजर किसी भी एप्लीकेशन के आइकॉन और विजिट को अपने मन मुताबिक एडजस्ट करने में सक्षम होगा। यह पहली बार हो रहा है, जब एप्स को स्क्रीन के नीचे या किनारो पर यूजर को एडजस्ट करने की सुविधा दी जाएगी। जिसके चलते वॉलपेपर के लिए जगह ज्यादा होगी। इसके साथ ही एप्लीकेशन को डार्क मॉड में ट्रिगर करने की भी सुविधा मिलने वाली है।

iPhone iOS 18 Update में मिलेगी कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन की सुविधा

यह पहली बार होगा जब यूजर को लॉक स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कंट्रोल सेंटर विजिट को भी कस्टमाइज करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही कंट्रोल सेंटर को मीडिया और होम जैसे अलग-अलग फंक्शन ग्रुप में डिवाइड कर पाएंगे और कंट्रोल सेंटर विजिट का आकार भी कमियां ज्यादा करने की सुविधा होगी।

मैसेज अनुभव होगा बेहतर

iOS 18 में RCS सपोर्ट होगा। जिसके चलते आईफोन यूजर ऐसे लोगों से भी मैसेजिंग कर सकेंगे। जिनके पास एप्पल डिवाइस नहीं है और इसमें उनका अनुभव भी बरकरार रहने वाला है। साथ ही मैसेजिंग सर्विसेस किसी भी स्थिति में बाधित ना हो। इसलिए वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्शन की अनुपस्थिति में सैटेलाइट के माध्यम से संदेश भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी ।

iPhone iOS 18 Update में मैसेजिंग के दौरान मैसेज को आकर्षक बनाने के लिए कई प्रकार के इमोजी इस्तेमाल करने की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही एसएमएस को फ्यूचर के लिए शेड्यूल भी कर सकेंगे।

Mails में होगी 4 कैटेगरी

iOS 18 मे एप्पल की नई और बेहतरीन ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग के माध्यम से ईमेल को चार फोल्डर में वर्गीकृत किया जाएगा। जिसमें पहले प्राइमरी,  दूसरा लेनदेन, तीसरा अपडेट और चौथा प्रमोशन फोल्डर होगा। जिसके चलते यूजर्स को मेल्स पढ़ने में आसानी होगी और वह आवश्यक ईमेल को मिस आउट नहीं करेंगे। इसके साथ ही अनावश्यक मेल्स से यूजर्स का समय भी बचेगा।

पेमेंट सुविधा होगी बेहतर

वॉलेट एप को iOS 18 में “टैप टू कैश” फीचर को अपग्रेड करके काफी एडवांस बनाया जाएगा। इसके इस्तेमाल से दोस्तों को भुगतान करना और भी ज्यादा सुविधाजनक होगा। इसके साथ ही इवेंट टिकट काफी डायनेमिक डिजाइन के साथ देखने को मिलेंगे।

ऐप लॉक की सुविधा

ईओएस 18 में आईफोन एप्स के लिए अतिरिक्त फेस आईडी वेरीफिकेशन फीचर पेश किया जाएगा। इसके इस्तेमाल से नोटस से लेकर पेमेंट एप्लीकेशन तक एक्सेस किए जा सकेंगे। साथ ही हिडेन एप्स फोल्डर में एप्लीकेशन को भी हाइड करने में भी सक्षम होंगे।

iOS 18 करेगा इन डिवाइसेज में सपोर्ट

जानकारी के लिए बता दे, आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम सभी आईफोन डिवाइस में सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए कुछ खास हार्डवेयर रिक्वायरमेंट है। यहाँ हम कुछ डिवाइसेज की जानकारी देंगे। जो आईओएस 18 को सपोर्ट करते हैं।

आईफोन 15 सीरिज, आईफोन 14 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 11 सीरीज, आईफोन XS, आईफोन XR, आईफोन SE की दूसरी और तीसरी जनरेशन OS 18 को सपोर्ट करेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment