मकर संक्रांति के अवसर पर सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर 2 फिल्म का टीजर जारी किया है। जिसमें रजनीकांत एक्शन अवतार में दिखे हैं। फिल्म का टीचर काफी जबरदस्त और एक्शन से भरपूर है। जिसे देख दर्शकों ने रजनीकांत की जमकर तारीफ की है। रजनीकांत 74 साल के हो चुके हैं। इस उम्र में लोग आराम करने की सोचते हैं। वही रजनीकांत ने धमाकेदार एक्शन के साथ पर्दे पर वापसी करना चुनाव है। आइये जानते हैं रजनीकांत की जेलर 2 का टीजर कैसा है? और जेलर 2 कब (Jailer 2 Release Date) तक रिलीज होगी।
जेलर 2 का धमाकेदार टीजर जारी
मकर संक्रांति के अवसर पर जेलर 2 फिल्म का टीजर जारी कर फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया है। एक बार फिर रजनीकांत अपने एक्शन अवतार के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई जेलर फिल्म का सीक्वल है। जिसे दर्शकों ने शानदार सपोर्ट किया था। जेलर फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेलर 2 अपनी मूल फिल्म की छवि बरकरार रख पाएगी या नहीं।
कैसा है जेलर 2 का टीजर
14 जनवरी को जेलर 2 फिल्म का करीब 4 मिनट का टीजर जारी किया गया है। इसकी शुरुआत फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध की वार्तालाप से होती है। वे एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे होते हैं। मगर इसी बीच कुछ लोग भगदड़ मचाते हुए कमरे में घुस आते है। शांत कमरा एकदम से गोलीबारी, शोर-शराबें और रजनीकांत की दहाड़ में तब्दील हो जाता है। नेल्सन और अनिरुद्ध भी अपनी जान बचाकर भाग खड़े होते हैं। ट्रेलर के आखिर में धमाकेदार एक्शन के साथ पहली बार रजनीकांत का चेहरा साफ नजर आता है।
जेलर 2 का टीजर काफी जबरदस्त है। जो फिल्म की वायलेंस कहानी पर मोहर लगाता है। इसमें जबरदस्त मारधाड़ और खून खराबा देखने को मिलेगा।
जेलर 2 फिल्म कब रिलीज होगी
फिलहाल फिल्म का टीजर जारी किया गया है। जिसकी रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर संभवत: यह फिल्म दिसंबर 2025 में या जनवरी 2026 तक थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।