मनी मेराज की फिल्म वेलकम सुपरहिट, भोजपुरी सिनेमा को मिला नया सुपरस्टार, पवन सिंह और खेसारी ने कहा अब हम…

वेलकम फिल्म सुपरहिट: जब से मनी मेराज की वेलकम फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने जबरदस्त भौकाल मचाया हुआ है। फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। मनी की फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह को देखकर भोजपुरी सिनेमा के बड़े-बड़े कलाकारों के भी होश उड़ गए हैं। इससे पहले किसी भी कलाकार की डेब्यू फिल्म देखने के लिए इस तरह का माहौल नहीं बना।

लोग फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाकर उसकी पूजा तक करते नजर आये हैं। फिल्म बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी का ध्यान खींच रही है। आए दिन थियेटर्स के आगे हाउसफुल के बोर्ड लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मनी मेराज आगामी कुछ ही फिल्मों से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे दिग्गज कलाकारों की कतार में शामिल होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

भोजपुरी फिल्म वेलकम हुई सुपरहिट

मनी मेराज की वेलकम फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जिसे लगभग दो सप्ताह पूरे होने वाले हैं। दो सप्ताह में ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। इससे पहले किसी भी कलाकार की डेब्यू फिल्म की इतनी प्रशंसा नहीं हुई, जितनी वेलकम की हो रही है। अपनी पहली फिल्म से ही मानी मेराज ने भोजपुरी जनता के दिलों पर कब्जा कर लिया है। चारों तरफ वेलकम फिल्म की चर्चा हो रही है।

संतोष मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनी मेराज के साथ इनफ्लुएंसर बेबी काजल ने फीमेल लीड एक्ट्रेस ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसे इंडस्ट्री में चश्मिश के नाम से जाना जाता है। फिल्म काफी अलग और प्रेरणादायक कहानी के साथ तैयार की गई है। जिसमें बेबी काजल और मनी मेराज के बीच लव कैमिस्ट्री देखने को मिली है। यह फिल्म दर्शकों को काफी रोमांचक और पारिवारिक माहौल के साथ आखिरी तक बांधे रखती है।

बड़े कलाकरों से होने लगी तुलना

फिल्म की पापुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसे देख फैंस का कहना है कि मनी मेराज किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। एक इंटरव्यू में मनी मेराज से पूछा जाता है कि क्या वे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को टक्कर देंगे? तो मनी काफी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के काफी मंजे हुए कलाकार है। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सालों का सफर तय करते हुए उस मुकाम पर जगह बनाई है। मेरे जैसे नए कलाकार का उनसे मुकाबला नहीं हो सकता। हालांकि जनता चाहे तो किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकती है। 

फैंस द्वारा मनी मेराज को जबरदस्त सपोर्ट किया जा रहा है। उनके मीटअप प्रोग्राम में भी हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद वे लगभग चार से पांच जगह मीटअप कर चुके हैं।

बिहार से जुड़ा है गहरा कन्नेक्शन

फिल्म का बिहार से गहरा कनेक्शन है। फिल्म में दिखाया जाता है कि मनी मेराज देसी दारु पीने की वजह से अपनी आंखों की रोशनी खो देता है। जो सिर्फ फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि बिहार में पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों को देसी और जहरीली (भट्टी में बनाई गई) शराब पीने के चलते इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ा। यह फिल्म एक तरह से समाज के लिए प्रेरणा कभी स्रोत भी बनी है।

मनी मेराज का बयान

फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यही रही कि इसमें किसी भी तरह की अश्लीलता और बोल्ड सीन नहीं दिखाए गए। जहां एक और भोजपुरी सिनेमा कि हर दूसरी फिल्म में जबरदस्त बोल्ड सीन दिखाकर उसे ज्यादा रोमांचक बनाने की कोशिश की जाती है। वही मनी मेराज ने घोषणा की है कि उनकी कोई भी फिल्म अश्लीलता का स्रोत नहीं बनेगी। वे हमेशा ड्रामे से भरपूर और पारिवारिक माहौल वाली फिल्में ही करेंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment