Ampere Nexus Electric Scooter : रेंज में सबको पछाड़ देगा ये स्कूटर

By: khabardaari.com

On: Wednesday, June 19, 2024 11:44 AM

Ampere Nexus Electric Scooter
Google News
Follow Us

Ampere Nexus Electric Scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भरमार पड़ी है. आये दिन अनेकों इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते जा रहे है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कस्टमर्स को रेंज को लेकर हमेशा ही शिकायत बनी रहती है. Ampere Nexus Electric Scooter मार्केट में मौजूद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहतर रेंज देता है. और परफ़ोर्मेंस के मामलें में भी ये एक शानदार डील है. Ampere Nexus E Scooter Price Features and Specifications से जुडी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Ampere Nexus Electric Scooter

Ampere Nexus E Scooter को अप्रैल 2024 में ही लांच किया गया है. जो मार्केट में एकदम नया है. जिसके चलते हर किसी का ध्यान इसकी ओर बना हुआ है. ये एक प्रीमियम लुक और वजन में हल्का स्कूटर है. जो बजट रेंज में होने के साथ-साथ फीचर्स और रेंज से भी बिलकुल ही कॉम्प्रोमाइज नहीं करता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए सोचा जाये तो ये एकदम सही समय पर मार्केट में उतरा है। इसके लॉन्च होने से मिडल क्लास लोगों के लिए एक और शानदार बजट ई-स्कूटर का ऑप्शन मिल गया है।

Launched in India

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल 2024 में भारत में लांच किया गया है. जिसके दो वैरियंट Nexus EX और Nexus ST है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक रिक्शा (थ्री-व्हीलर) भी तैयार करती है. कम्पनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है.

Ampere Nexus E Scooter Features

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की जानकारी देते हुए कंपनी के CEO बताते है इसमें आज के समय की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फीचर्स इंटिग्रेड किये गए है. जिनमें 7 इंच टच स्क्रीन, 12 इंच के अलोय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ में टर्न बाय टर्न नेविगेशन और भी कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल रहे है। ये शानदार डिज़ाइन और दमदार परफ़ोर्मेंस के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर की भारत में क्या प्राइस रहेगी इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Ampere Nexus Electric Scooter Price in India

image credit : Google

जैसे की हम पहले की जानकारी दे चुके हैं, कि ये स्कूटर खासकर माध्यम वर्ग लोगों के लिए एक शानदार बजट रेंज स्कूटर का विकल्प बना है. जिसके मार्केट में दो वैरियंट्स अलग-अलग कलर ऑप्शन में आ चुके है. इसकी एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो ये स्कूटर मार्केट में लांच होते समय Rs. 1,09900 – Rs. 1,19900 रूपये में बिक्री के लिए लिस्ट हुआ है. इसके वेरियंट्स की बात करे तो Nexus EX की एक्स शोरूम प्राइस 1,09,900 रूपये है. जबकि दूसरे वेरियंट्स Nexus ST की एक्स शोरूम प्राइस 1,19,900 रूपये है ।

Ampere Nexus E Scooter Range

Ampere Nexus Range के मामले में भी एक शानदार रेंज की पेशकश करता है. ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 3.5 घंटे का समय लेता है जिसके बाद लगभग 135 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखता है. इसमें 3Kwh की LFP बैटरी पैक दिया गया है।

Ampere Nexus E Scooter Top Speed

यह स्कूटर तेज स्पीड के साथ 93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड को छूता है। इसके दोनों ही वेरियंट की अधिकतम स्पीड 93kmph है। जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लगभग समान ही है. ये स्कूटर स्पीड के मामले में भी किसी स्कूटर से कम नहीं है. तो अगर आपको एक अच्छी रेंज में शानदार स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आप इसके बारे में विचार अवश्य करे।

Battery Power

इस Scooter की अगर Battery Power की बात करे तो इस स्कूटर में 3Kwh की LFP बैटरी पैक लगाया गया है। जो 3.3 किलोवाट और अधिकतम आउटपुट 4 किलोवाट जेनरेट करता है। इस स्कूटर में राइडर के पास राइडिंग के लिए चार अलग-अलग मोड्स उपलब्ध होते है. जो ईको, पावर, सिटी और लिम्प होम. साथ ही अब हाइजीन रिवर्स मोड की भी अतिरिक्त सुविधा देखने को मिल रही है।

मार्केट में चर्चा

जानकारी के लिए बता दे मार्केट में पहले से एक से बढ़कर एक कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. ऐसे में एक नए स्कूटर के लिए मार्केट में आते ही जगह बना लेना कोई मामूली बात नहीं है। इस स्कूटर की मार्केट में काफी अच्छी छवि बनती नजर आ रही है. इसको लेकर कस्टमर्स के बिच पॉजिटिव इमेज बनती साफ देखि जा सकती है। समय के साथ कस्टमर्स का इसके प्रति भरोसा ओर अधिक मजबूत होता जा रहा है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में हमने हाल ही में लांच हुए Ampere Nexus Electric Scooter के बारे में जानकारी दी है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया गया है. इसका सोर्स गूगल और आधिकारिक वेबसाइट है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने की स्थिति में आप हमारी टीम को सूचित करे. अथवा अपना संसय दूर करने के लिए ऑफिसियल साइट भी विजिट कर सकते है।

Leave a Comment