Patna Se Pakistan 2 Cast: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी सुपरहिट फिल्म “पटना से पाकिस्तान” का सीक्वल “पटना से पाकिस्तान 2” को हरी झंडी मिल चुकी है। फिल्म का मुहूर्त हालही में धूमधाम से किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। चलिए जानते हैं फिल्म में कौन-कौन (Patna Se Pakistan 2 Cast) होगा और फिल्म की कहानी क्या होगी?
Patna Se Pakistan 2 Cast
पटना से पाकिस्तान फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), पवन सिंह और रवि किशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब फिल्म के दूसरे भाग में भी ये तीनों दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में सेजल साहू, श्वेता महारा, अशोक समर्थ, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनंजय रघुराज, वेंकटमहेशव, मिरसरवार और पूजा कासेकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इनके अलावा भी भोजपुरी सिनेमा के कहानी छोटे-बड़े कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिला है। जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं।
फिल्म का डायरेक्शन संतोष मिश्रा द्वारा किया जाएगा। जिसमें रजनीश मिश्रा, दिनेश लाल यादव और अनंजय रघुराज भी सहयोगी होंगे।
क्या होगी पटना से पाकिस्तान 2 फिल्म की कहानी
फिल्म निर्माताओं द्वारा पटना से पाकिस्तान 2 फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। मगर यह फिल्म अपनी मूल फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएगी। जिसमें जबरदस्त एक्शन, देशभक्ति और रोमांस का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के एंगल को दिखाया जाएगा। जिसमें साजिशें, दुश्मनों से टकरा और भारतीय सेवा के शौर्य और पराक्रम की गाथाएं देखने को मिलेगी। फिल्म को 2025 के आखिरी तक रिलीज किए जाने की संभावना है। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं।