PM Internship Scheme: अब रोजगार के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, मोदी सरकार ने शुरू की नई योजना

PM Internship Scheme: सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस प्रक्रम में केंद्र सरकार ने हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना पेश की है। जिसके माध्यम से लगभग सवा लाख युवाओं को देश की टॉप 50 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही अगले 5 साल में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए कौशल और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए केंद सरकार ने 800 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है। आईए जानते हैं पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना में कैसे भाग ले? और इसके लिए क्या योग्यता होनी आवश्यक है।

पायलेट प्रोजेक्ट PM इंटर्नशिप योजना क्या है?

बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वार पायलेट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई थी। जिसके माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वे बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लायक बन सके। इसका ऐलान 3 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक रूप से कर दिया गया है। योजना के लिए अगले सप्ताह से आवेदन शुरू होने वाले हैं। केंद्र सरकार का यह फैसला देश की बेरोजगारी को काफी हद तक कम करेगा। हालांकि इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं।

पायलेट प्रोजेक्ट PM इंटर्नशिप योजना योग्तया और अवधि

जो भी युवा पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कौशल प्राप्त करना चाहते हैं। उनमें नीचे दी गई योग्यताएं होना आवश्यक है।

  1. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। 
  2. उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।
  3. वह पहले से फुल टाइम नौकरी नहीं करता हो। 
  4. वह या उसके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए। 
  5. परिवार के सालाना कमाई 8 लाख 8 लाख से अधिक नहीं। 
  6. वह भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  7. इस इंटर्नशिप में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग लोगों को सरकार के नियम अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। 

पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी। जिसमें 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 26 अक्टूबर को सभी कंपनियों को उम्मीदवारों की शार्ट लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 2 दिसंबर से इंटर्नशिप का पहला दिन शुरू होगा। यह इंटर्नशिप 1 साल की अवधि की होगी। यानी इसका पहला चरण 2 दिसंबर 2025 को पूरा होगा। पहले चरण के जरिए लगभग 125,000 युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए 1100 से ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

PM Internship Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पायलेट प्रोजेक्ट PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन करना चाहते हैं। वे 12 अक्टूबर से कर सकते हैं। जिसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें।

योजना के पोर्टल पर उम्मीदवारों द्वारा अपना बायोडाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन करेगी और उन्हें कंपनी में इंटर्नशिप करने का अवसर देगी। 

इन युवाओं के पास यह भी विकल्प रहेगा कि, वे कौन-से जिले में इंटर्नशिप करना चाहते हैं. ताकि उन्हें अधिक सुविधा मिल सके। 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

इस योजना के जरिए इंटर्नशिप करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकार की ओर से ₹4500 और कंपनी की ओर से ₹500 प्रति महीना दिए जाएंगे। यानी इंटर्न को प्रति महीना ₹5000 सैलरी (स्टाइपेंड) के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा शुरूआत में ही एक मुक्त राशि ₹6,000 भी सरकार द्वारा दी जायेगी। 

इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवार का बीमा पीएम जीवन ज्योति और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत किया जाएगा। जिसका प्रीमियम भी सरकार देगी। 

एक सर्वे के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए हर साल लगभग 78,000 नए रोजगार स्थापित करने होंगे। यह प्रक्रम साल 2030 तक जारी रखने पर सरकार बेरोजगारी पर नियंत्रण पाने में सफल हो सकती है। भारत के 51% शिक्षित युवाओं में कौशल की कमी है। यानी वह रोजगार तो चाहते हैं। मगर उसके लिए योग्य नहीं है। जिसको ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment