Samsung F23 Problem After Updates: इन दिनों Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह मोबाइल सिर दर्द बना हुआ है। मोबाइल में आए दिन कोई न कोई नई समस्या सामने आ रही है। ज्यादातर यूजर्स को मोबाइल अपडेट करने के बाद अपने आप रिबूट, इंटरनेट कामना न करना, स्क्रीन टच काम न करना, वाईफाई और अन्य के प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की ओर से भी मोबाइल में आ रही समस्या को हल करने में काफी ज्यादा ढिलाई बरती जा रही है। आईए जानते हैं आखिर सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी स्मार्टफोन में आ रही इन दिक्कतों का क्या समाधान हो सकता है। और क्या मोबाइल को सैमसंग फ्री में सही करेगा या नहीं।
Table of Contents
Samsung Galaxy F23 5G Smartphone
सैमसंग ने साल 2022 में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसमें दो मॉडल 4GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। शुरुआत में तो इनकी कीमत 22,999 और 23,999 रखी गई थी। मगर अभी के समय में यह मोबाइल बेस मॉडल 14,490 में उपलब्ध है। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750g प्रोसेसर लगाया गया है। मोबाइल में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है। कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो मोबाइल में 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 18W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung F23 Problem After Updates
सैमसंग F23 को शुरुआत में एंड्रॉयड 12 के साथ लांच किया गया था। जिसमें समय के साथ अपडेट देते हुए एंड्रॉयड 13 और 14 सपोर्ट उपलब्ध करा दिया गया है। मगर एंड्रॉयड 14 के 6.1 यूआई के साथ अपडेट करने पर कई बड़ी दिक्कतें सामने आ रही है। जिसमें ज्यादातर ग्राहकों को लूप रीस्टार्ट और वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स काम करना बंद कर रहे हैं।
Samsung F23 Restarting Issue After Software Update
कुछ यूजर्स से ने शिकायत की है, कि मोबाइल को OS14 6.1 के साथ अपडेट करने पर मोबाइल अचानक से रीस्टार्ट होना शुरू हो रहा है. लगभग 2 से 3 घंटे तक लगातार रीस्टार्ट (Loop Restart) होने के बाद मोबाइल काफी गर्म होकर स्विच ऑफ हो रहा है। अपडेट करने के बाद मोबाइल अचानक से स्विच ऑफ हो जाता है। और उसके बाद फिर से चालू होता है। मगर यह पूरी तरह से चालू होने से पहले ही दोबारा स्विच ऑफ हो जाता है। और कभी-कभार मोबाइल पूरी तरह से चालू हो भी जाता है, तो भी कुछ ही सेकंड्स में दोबारा स्विच ऑफ हो जाता है।
सैमसंग F23 अपडेट के बाद वाई-फाई, हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ काम करना कर रहे हैं बंद
वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया है, कि मोबाइल को अपडेट करने के बाद हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स को ऑन करने में दिक्कत हो रही है। यह फीचर्स या तो ऑन नहीं होते और और ऑन जाए तो कुछ ही मिनटों में अपने आप ही टर्न ऑफ हो जाते हैं।
क्या कम्पनी को मोबाइल फ्री मे सही करना चाहिए?
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की मौजूदा समय में कीमत मात्र 14,490 है। जबकि मोबाइल में हो रही दिक्कत को ठीक करने के लिए ग्राहकों को इसमें दूसरी मदरबोर्ड लगवानी होगी। जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अच्छे से काम करेगी। जिसकी कीमत ही 9000 रूपये है। ऐसे में कहीं ना कहीं कंपनी की जिम्मेदारी बनती है, कि वह ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रिपेयर करके देना चाहिए।
इस समस्या से सैमसंग की सेल पर पड़ेगा भारी असर
सैमसंग के गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन में हाल ही में आए खराब सॉफ्टवेयर अपडेट ने उपयोगकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। इस तकनीकी समस्या के कारण ग्राहकों का भरोसा कम हो रहा है, जिससे डिवाइस की बिक्री पर भारी असर पड़ सकता है। अगर कंपनी ने इसके लिए कोई सही निर्णय लेकर जल्द सुधार नहीं किया, तो सैमसंग की सेल में बड़ी गिरावट आ सकती है।