Tesla Cybercab Robotaxi न स्टीयरिंग व्हील और न ही चार्जिंग प्लग, स्मार्टफोन की तरह चार्ज होगी एलन मस्क की नई कार

By: khabardaari.com

On: Friday, October 11, 2024 10:15 AM

Tesla Cybercab Robotaxi
Google News
Follow Us

Tesla Cybercab Robotaxi: लंबे समय से एलन मस्क की आगामी साइबरकैब रोबो टैक्सी (Robotaxi) का इंतजार किया जा रहा था। यह कंपनी के लिए एक बड़ा और आवश्यक प्रोजेक्ट था। जिसके तहत पहली बार बिना स्टीयरिंग व्हील्स वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा रही थी। लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क ने रोबोट टैक्सी से पर्दा उठा दिया है। इसका प्रोटोटाइप सामने आ चुका है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। आखिर रोबोट टैक्सी अन्य गाड़ियों से किस प्रकार अलग होगी? और इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलने वाले हैं।

Tesla Cybercab Robotaxi से उठा पर्दा

हालही में एलन मस्क ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में आयोजित एक शो के दौरान कंपनी की आगामी गाड़ी रोबोट टैक्सी (साइबरकैब) का प्रोटोटाइप पेश किया है। जिसको लेकर लंबे समय से अटकलें आ रही थी। कार का प्रोटोटाइप काफी अलग और यूनिक नजर आता है। शो के दौरान एलन मस्क खुद रोबोट टैक्सी के प्रोटोटाइप के साथ मंच पर पहुंचे हैं। और उसके कुछ फीचर्स और भविष्य में की जाने वाली डिजाइन से जुड़ी जानकारी साझा की। इस इवेंट को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया था. जिसे लगभग 44 लाख लोगों ने देखा है। सलाहकरो के मुताबिक़ टेस्ला साइबरकैब रोबोट टैक्सी की सफलता कंपनी के बेहतर भविष्य के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में काफी ज्यादा निवेश किया है।

कार का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक नजर आता है। जिसमें एक छोटा केबिन दिया गया है। कार के दोनों दरवाजे बटरफ्लाई के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलते हैं। इसमें एक साथ केवल दो ही लोग सफर कर सकते हैं।

नहीं मिलेगा स्टीयरिंग व्हील और चार्जिंग प्वाइंट

कार के प्रोटोटाइप मॉडल को देखने से पता चलता है, कि इसमें स्टीयरिंग व्हील या पैडल भी नहीं है। इसके अलावा ना ही इसमें कोई चार्जिंग प्लग दिया गया है। यह कार पर्पज-बिल्ट ऑटोनॉमस व्हीकल यानी स्वयं चलने वाली गाड़ी है। जिसके चलते इसमें स्टेरिंग व्हील नहीं दिया गया। हालांकि कंपनी को कार का निर्माण शुरू करने से पहले सरकारी नियमको से मंजूरी लेना जरूरी है।

वायर लेस चार्जिंग

एलन मस्क हमेशा ही कुछ हटकर और नया करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने इस रोबोटैक्सी में भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। प्रोटोटाइप के मुताबिक यह आगामी गाड़ी स्मार्टफोन की तरह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह टेक्नोलॉजी मौजूदा समय में किसी भी इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल नहीं की गई।

आम गाड़ियों से ज्यादा सुरक्षित

वर्तमान में ग्लोबल स्तर पर कई ड्राइवरलेस गाड़ियां लॉन्च की जा चुकी है। मगर हमेशा ही ड्राइवरलेस गाड़ियों को लेकर सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। क्योंकि इन गाड़ियों की कई खामियां सामने आ चुकी है। जो किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हालांकि इस आगामी इलेक्ट्रिक ड्राइवरलेस कार को लेकर एलन मस्क ने दावा किया है, कि यह कार सामान्य गाडियों (ड्राइवर गाड़ियों) की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक सुरक्षा देगी। और शहरी बसें जहां प्रति मील $1 लागत लेती है। वही यह कार मात्र 0.20 डॉलर में प्रति मील का सफर कराएगी। यानी यह कार सुरक्षित होने के साथ-साथ किफायती भी होगी।

कब तक शुरू होगा निर्माण कार्य

कार का प्रोटोटाइप पेश करने के साथ ही एलन मस्क ने कार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है। वह बताते हैं, कि कैलिफोर्निया और टेक्सास में अगले साल से 100% ऑटोनॉमस ड्राइविंग कार का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है। हालांकि कानूनी प्रक्रिया में देरी होने से प्रोडक्शन 2027 तक भी बढ़ सकता है। इसके अलावा कंपनी मौजूदा समय में टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट डेवलप करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Tesla Cybercab Robotaxi Price

वैसे तो कंपनी की ओर से इस आगामी इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कार लगभग 30000 से 35000 डॉलर के बीच लॉन्च हो सकती है।

Leave a Comment