Top 5 Smartphone in 2024, बाजार की शान हैं ये मोबाइल

Top 5 Smartphone in 2024: मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन स्मार्टफोन आराम से मिल जायेंगे। लेकिन फिर भी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ आये दिन एक न एक नया मोबाइल मार्केट में लांच करती रही है. जिसका कारण वो अपने स्मार्टफोन्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने और कस्टमर्स को अनेकों ऑप्शन में उनकी जरूरत का मोबाइल उपलब्ध कराना मानती है.

आज हम इस लेख के माध्यम से मार्केट में मौजूद Top 5 Smartphone की जानकारी देंगे। जो आने वाले कुछ ही महीनों में बाजार में दस्तक देने वाले है. और कई मोबाइल लांच हो चुके है. ये स्मार्टफोन बजट रेंज में होने वाले है, जिनको हर कोई खरीद सकता है.

Top 5 Smartphone in 2024

यह साल गैजेट्स के लिए काफी शानदार रहा. बाजार में साल के शुरुआत से ही कई नए स्मार्टफोन लांच किये गए. जिनको कस्टमर्स ने शानदार रेस्पॉन्ड दिया। साल के अंतिम 6 महीनों में भी कई शानदार मोबाइल्स लांच होने जा रहे है. जिनमे realme GT Neo 6 SE, POCO F6 Pro, OPPO Reno12, vivo S19 Pro और Tecno Camon 30 Pro मोबाइल शामिल है.

Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE
image: Realme GT Neo 6 SE | Source: Google

Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को 22 जून को लांच किया जायेगा। इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 7 Plus Gen 3 का 2.8GHz सिंगल कोर + 2.6GHz Quad Core + 1.9 GHz का Tri Core Processor दिया गया है. इसकी डिस्प्ले साइज 6.78 इंच है. जो गेमिंग और वीडियो देखते समय अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देती है. मोबाइल FHD+ के 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Realme GT Neo 6 SE Camera Quality

कैमरा के नजरिये से ये एक शानदार मोबाइल सेट है. जो 50 MP + 8 MP Dual प्राइमरी कैमरा और 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. और लम्बे समय तक बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्ट्फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. जो Super VOOC चार्जिंग USB C-टाइप पोर्ट से चार्ज होती है।

POCO F6 Pro

Top 5 Smartphone in 2024
image: POCO F6 Pro | Source: Google

POCO F6 Pro को ग्लोबल मार्केट में लांच किया जायेगा। लेकिन भारत में भी इसका वेनिला वेरिएंट लांच किया जायेगा। जिसकी कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 30 हज़ार तक हो सकती है. मोबाइल के प्रोसेसर, डिस्प्ले और अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नीचे दी गई है.

KEY Features

मोबाइल में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर दिया गया है. जो मोबाइल को स्मूथली ऑपरेट करने में मदद करता है. इसमें 6.67 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है. जो 120Hz की रिफ्रेश रेट क्षमता के साथ आती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP और फ्रंट कैमरा 16MP का है. मोबाइल में सी-टाइप चार्जर की सुविधा है. यह मोबाइल 5000mAh पावर की बैटरी के साथ लांच किया जायेगा।

OPPO Reno12 Smartphone

OPPO Reno12 Smartphone
image: OPPO Reno12 Smartphone | Source: Google

OPPO Reno12 मोबाइल 18 जून को लांच किया जा चूका है. जिसकी मार्केट में कीमत 31,999 रूपये है. मोबाइल में शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप (5000mAh) दिया गया है. डिस्प्लै 6.7 इंच की है. इसमें Octa core का MediaTek Dimensity 8250 प्रोसेसर देखने को मिलता है. साथ ही 50 MP + 8 MP + 50 MP ट्रिपल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोबाइल को फास्टेस्ट चर्जिंग के लिए सी-टाइप पोर्ट दीया गया है।

Vivo S19 Pro Smartphone

Vivo S19 Pro Smartphone
image: Vivo S19 Pro Smartphone | Source: Google

vivo S19 Pro स्मार्टफोन को 30 मई 2024 को भारत में लांच किया गया था. जिसकी कीमत 37,990 रूपये है. मोबाइल में Octa core मीडिया तक Dimensity 9200 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की है. मोबाइल 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

मोबाइल में प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50 MP + 8 MP + 50 MP और फ्रंट कैमरा के तौर पर 50MP का कैमरा दिया गया है. यह 5500 mAh पावर की दमदार बैटरी के साथ बाजार में लांच किया है. फास्टेस्ट चार्जिंग के लिए सी-टाइप पोर्ट दिया गया है. जो आजकल काफी प्रचलन में है।

Tecno Camon 30 Pro

image: Tecno Camon 30 Pro | Source: Google

Tecno Camon 30 Pro चीन की कम्पनी द्वार लांच किया जायेगा। जिसकी कीमत 22,990 होगी। मोबाइल में ओक्टा कोर मीडिया टेक डायमेंसिटी 8200 का प्रोसेसर दिया गया है. जो मोबाइल के यूजर एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है. इसमें 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. मोबाइल में प्राइमरी कैमरे के रूप में 50 MP + 50 MP + 2 MP और फ्रंट कैमरे के रूप में 50 MP का मिलता है।

गेमिंग के लिए ये मोबाइल खास है. इसमें 5000mAh की बैटरी बैकअप सुविधा दी गई है. इसे चार्ज करने के लिए भी बाकी के मोबाइल की तरह सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. ये एक शानदार डील है. इस मोबाइल का इस्तेमाल गेमिंग, एडिटिंग, फोटो शूट और खास रूप से स्टडी और दैनिक जीवन के लिए कर सकते है.

निष्कर्ष : आज के इस लेख Top 5 Smartphone in india 2024 में हमने बाजार में लांच हुए नए स्मार्टफोन और आगामी कुछ ही महीनों में लांच होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी दी है. जो किसी प्रचार का हिस्सा नहीं है. मोबाइल्स से जुडी रियल टाइम जानकारी के लिए आप सम्बन्धी ऑफिसियल साइट विजिट कर सकते है. यह लेख यूजफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment