Upcoming IPO in Hindi : पैसा रखें तैयार, आने वाला है इन कंपनियों का आईपीओ

Upcoming IPO in Hindi: आये दिन कंपनियां आईपीओ के जरिए स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग पा रही है। मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव जारी है। मगर ऐसे में भी कंपनियां रुकने का नाम नहीं ले रही। नवंबर और दिसंबर 2024 में भी कई कंपनियों की लिस्टिंग होने की संभावना है। कई कंपनियों के आईपीओ खुलने की तारीख सामने आ चुकी है। वही कई कंपनियों ने बाजार नियामक SEBI को आवश्यक दस्तावेज सबमिट किये हैं। इस लेख में हम Upcoming IPO in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Upcoming IPO in Hindi

कम्पनी का नामकब खुलेगाआईपीओ साइज
Employee – Zinka Logistics Solution IPO  13 नवंबर -18 नवंबर  1,114 करोड रुपए
Onyx BioTec IPO  13 नवंबर -18 नवंबर 29 करोड़ रुपए
NTPC Green Energy 19 नवंबर-22 नवंबर10,000 करोड़ रुपए
Afcons Infrastructure 25 अक्टूबर- 29 अक्टूबर5,430 करोड रुपए

Employee – Zinka Logistics Solution IPO 

एंप्लॉय जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी का आईपीओ आज 13 नवंबर को खुला है। जिसमें 18 नवंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 1,114 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। कोई भी निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 54 शेयर के लिए निवेश कर सकता है। जिसके लिए कम से कम 13,986 रुपए निवेश होंगे।

साल 2024 में एंप्लॉय जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रक ऑपरेटर कंपनी के रूप में उभरी है। जिसमें भारत के लगभग 27 प्रतिशत ट्रक ऑपरेटर शामिल है। कंपनी के पास कुल 9.63 लाख से भी ज्यादा ग्राहक है। कंपनी के एप्लीकेशन ब्लैकबक के माध्यम से ट्रक ऑपरेटर भुगतान, लोड मार्केट प्लेस, वाहन वित्तपोषण और टेलीमेटिक्स जैसी सेवाएं मिलती है। 

Onyx Biotec IPO 

ओनिक्स बायोटेक आईपीओ भी 13 नवंबर को खुला है। जो 18 नवंबर तक निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करेगा। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 29 करोड़ की राशि जुटाने का प्रयास कर रही है। जिसके एक लॉट में कुल 2000 स्टॉक है। स्टॉक की कीमत ₹58 से 61 रुपए के बीच रहने वाली है। जिसके मुताबिक कोई भी निवेशक के कम से कम 16,000 रुपए निवेश कर सकता है। 

ओनेक्स बायोटेक कंपनी की स्थापना साल 2010 में की गई थी। जो दवा उद्योग में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आई है। कंपनी विशेष रूप से स्टेराइल वाटर और इंजेक्टेबल उत्पाद का निर्माण करती है। कंपनी के पास स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की भी एक लंबी चौड़ी लिस्ट है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए और मांग की आपूर्ति करने के लिए फंड उठाने का प्रयास कर रही है। यह WHO द्वारा भी प्रमाणित है। 

NTPC IPO 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आगामी आईपीओ में सबसे खास रहने वाला है। जो 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर तक निवेशक निवेश कर सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए प्रति शेयर के बीच रहने वाला है। कंपनी IPO के माध्यम से लगभग 10,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास करेगी।

एनटीपीसी देश की सबसे अग्रणी सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा कंपनियों में से एक है। जो 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं के सहयोग के साथ आगे बढ़ रही है। कंपनी ने 46.82% के साथ राजस्व मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्त वर्ष 2022 में 910 करोड़ मार्केट वैल्यू था। जो 2024 में बढ़कर 1962 करोड़ हो गया है।

Afcons Infrastructure IPO 

अफ़कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ 25 अक्टूबर से को खुलेगा। जो 29 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी IPO के माध्यम से लगभग 5,430 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। जिसमें 2.7 करोड़ के ताजा शेयर इश्यू किए जाएंगे। स्टॉक का प्राइस बैंड 440 से 430 रुपए प्रति से रहने वाला है। जिसमें एक लॉट में न्यूनतम 32 शेयर होंगे। यानी निवेशकों को कम से कम 14,816 निवेश करना होगा। 

कंपनी का कारोबार देश के साथ-साथ विदेश में भी फैला है। कंपनी ने 2023 वित्त वर्ष में कुल 13 देश से 67 परियोजनाओं को पूरा करते हुए 348 बिलियन रुपये का रेवेन्यू बनाया है। कंपनी एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में मुख्य रूप से सक्रिय है। यह बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी के रूप में काम करती है। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment